बुधवार, 4 जुलाई 2012

बंद हो सकता है भिलाई स्टील प्लांट!


बंद हो सकता है भिलाई स्टील प्लांट!

सेल की परियोजना की सुरक्षा अर्धसैनिक बल के जिम्मे

(आंचल झा)

रायपुर (साई)। सालों पुराने भिलाई स्पात संयंत्र पर भी नक्सलवादियों की काली छाया पड़ती दिख रही है। संयंत्र में लौह अयस्कों की आपूर्ति बाधित होने से अब इसके बंद होने का खतरा मण्डराने लगा है। छत्तीसगढ में भारतीय इस्पात प्राधिकरण की महत्वकांक्षी खनन परियोजना की सुरक्षा अर्धसैनिक बल करेंगे। साथ ही वे नक्सल प्रभावित क्षेत्र से अयस्क के परिवहन के लिये 235 किलोमीटर लंबे रेलवे ट्रैक के निर्माण में भी मदद करेंगे। केंद्रीय गृह सचिव आर के सिंह तथा इस्पात सचिव डीआरएस चौधरी तथा अन्य अधिकारियों की आज हुई बैठक में इस आशय का निर्णय किया गया।
सेल ने कांकेर तथा नारायणपुर जिलों में 2030 हेक्टेयर में फैले रोघाट लौह अयस्क खदान की सुरक्षा के लिये अर्धसैनिक बलों की पांच बटालियन (5,000 सुरक्षाकर्मी) की मांग की थी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि परियोजना की अहमियत को देखते हुए पहले चरण में कम-से-कम दो बटालियन उपलब्ध कराये जाएंगे। रोघाट के आसपास क्षेत्रों में माओवादियों की मौजूदगी से सेल की योजना प्रभावित हो रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: