यूपी में
दुर्घटनाओं में नौ मरे
(अखिलेश शुक्ला)
इलाहाबाद (साई)।
उत्तर प्रदेश में एटा और कासगंज जिलों में दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में नौ लोगों की
मृत्यु हो गई है और कई घायल हो गए। कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई गई है। पुलिस
सूत्रों के हवाले से बताया है कि कल रात एटा जिले में आगरा-बरेली राजमार्ग पर एक
ट्रैक्टर ट्रॉली और टैंकर की टक्कर में दो महिलाओं सहित छह लोगों की मृत्यु हो गई।
बीस लोग घायल हैं जिनमें से तीन को गंभीर हालत में आगरा मैडिकल कॉलेज भेजा गया
है। कासगंज जिले में भरतपुर-पीलीभीत राजमार्ग पर एक जीप और मिनी बस की टक्कर में
तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गई और आठ घायल हो गए। ये लोग अलीगढ़ जिले से बारात में
आये थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें