एक पखवाड़े के अवकाश
पर हैं भाजपा के निजाम
(सुखविंदर भंगल)
टोरंटो (साई)।
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष नितिन गड़करी एक पखवाड़े के लिए अवकाश पर चले गए हैं।
गड़करी परिवार के साथ विदेश यात्रा पर हैं। सियासी भागमभेड़ के आज़िज आने के बाद
गड़करी ने अपने परिवार के लिए पंद्रह दिन का समय निकाला और व्यक्तिगत यात्रा पर इन
दिनों वे कनाड़ा पहुंच गए हैं।
समाचार एजेंसी ऑफ
इंडिया को मिली जानकारी के अनुसार गड़करी के साथ उनकी अर्धांग्नी, दोनों पुत्र, पुत्र वधू और
पुत्री कनाडा आए हैं। यह एक पारिवारिक गेट टू गेदर ट्रिप बताई जा रही है। गड़करी
पंद्रह दिन तक कनाडा के विभिन्न शहरों में दर्शनीय स्थलों का भ्रमण करेंगे।
गड़करी के पारिवारिक
सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि गडकरी इस ट्रिप कनाडा का रोडमेप
दरअसल, गडकरी के
भतीजे ने बनाया है जो कनाडा में ही रहते हैं। गडकरी इस यात्रा के दौरान लेक लुईस
जाएंगे जहां वे महर्षि महेश योगी के बेहद सुंदर और बहुचर्चित आश्रम देखेंगे। इसके
साथ ही साथ गड़करी वैंकूवर, केलीगिरी ओर टोरंटो में भी अनेक स्थानों पर पर्यटन स्थलों का
भ्रमण करेंगे। गडकरी की भारत वापसी 10 सितम्बर को संभावित बताई जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें