सोमवार, 27 अगस्त 2012

एससी युवाओं को मिलेगा रोजगार प्रशिक्षण


एससी युवाओं को मिलेगा रोजगार प्रशिक्षण

(एस.के.शर्मा)

भुवनेश्वर (साई)। ओडीशा सरकार राज्य में अनुसूचित जाति के युवाओं को रोजगार के लिए प्रशिक्षण देगी। कल भुवनेश्वर में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति कल्याण सलाहकार बोर्ड की बैठक में यह फैसला किया गया। संवैधानिक प्रक्रिया के तहत समाज के पिछड़े वर्ग के लोगों को सामाजिक तथा आर्थिक रूप से सशक्त बनाना, सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है।
इसी कड़ी में ओड़िशा सरकार द्वारा आगामी पांच वर्ष की अवधि में राज्य के अनुसूचित जाति वर्ग के करीब डेढ़ लाख युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही इस वर्ग की छात्र - छात्राओं के लिए अधिक से अधिक छात्रावास खोला जाएगा। इसके अलावा अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को त्वरित न्यायिक सेवा दिलाने के लिए राज्य के प्रत्येक विकास खंड में एक-एक न्यायिक सहायता सेल की स्थापना की जाएगी। उधर, अत्याचार निरोधी कानून के तहत आने वाले मामलों के निपटारा की राज्य के तीन जिलों में विशेष अदालत खोला जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: