शुक्रवार, 24 अगस्त 2012

बंदरो से त्रस्त हैं दिल्ली वासी


बंदरो से त्रस्त हैं दिल्ली वासी

(धीरेंद्र श्रीवास्तव)

नई दिल्ली (साई)। राजधानी के कमोबेश हर इलाके में लोगों की नाक में दम करने वाले बंदरों से अब हाईकोर्ट भी नाराज नजर आ रहा है। दिल्ली हाइकोर्ट ने राजधानी में बंदरों के उत्पात पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार और एमसीडी को साथ मिल कर काम करने को कहा है। राजधानी में बंदरों को काबू में करने पर राज्य सरकार और एमसीडी का अलग-अलग रुख है।
कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश एके सीकरी और न्यायाधीश राजीव सहाय एंडला की पीठ ने बंदरों को पकड़ने के लिए वन्य जीव विभाग को निर्देश देने संबंधी एमसीडी की एक याचिका पर सुनवाई के दौरान यह निर्देश दिया। एमसीडी का कहना है कि इस काम को अंजाम देने के लिए उसके पास प्रशिक्षित व्यक्ति नहीं है। हालांकि, दिल्ली सरकार ने दलील दी कि बंदरों को पकड़ने की जिम्मेदारी एमसीडी की है। पीठ ने मामले की सुनवाई के लिए 3 अक्तूबर की तारीख निर्धारित करते हुए कहा कि आप दोनों को मतभेद दूर करते हुए एक-दूसरे के साथ सहयोग करना चाहिए और समस्या का हल करना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं: