शुक्रवार, 24 अगस्त 2012

स्कूली बच्चों को पर्यावरण मित्र बनाया गया


स्कूली बच्चों को पर्यावरण मित्र बनाया गया

(नंदन)

नई दिल्ली (साई)। पर्यावरण मित्र एक राष्टीय परियोजना जो पर्यावरण एवं वन मंत्रालय भारत सरकार तथा आर्सेलर मित्तल के सहयोग से पर्यावरण शिक्षण केंद्र पुणे द्वारा संचालित हो रही हैं। सिवनी एवं बालाघाट जिले के गैर एनजीओ स्कूल में स्वतंत्र युवा शक्ति संगठन सिवनी द्वारा यह कार्यक्रम क्रियांवित किया सतत जारी हैं जिसमें पर्यावरण मित्र कार्यक्रम के अंतर्गत ली गई गतिविधियंा जैसे जल संरक्षण उर्जा संरक्षण कचरा प्रबंधन जैवविविधता संरक्षण तथा संस्क्रति एवं धरोहर के संरक्षण के प्रति बच्चों को प्रेरित कर पर्यावरण मित्र बनाने के लिये प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया जा रहा हैैं।
जिसके तहत संस्था द्वारा स्कूलों का पंजीयन कर पर्यावरण मित्र शिक्षकों के माध्यम से पर्यावरण मित्र बच्चों का चयन कर जिलें की गैर एनजीओ स्कूल द्वारा संचालित गतिविधियंा जैसे स्कूल जैवविविधता पंजी तैयार करना कचरा प्रबंधन उर्जा एवं जल संरक्षण संस्क्रति एवं धरोहर के संरक्षण की दिशा में बच्चों को प्रोत्साहित कर जागरूक बनाया जा रहा हैं
इस संस्था के अध्यक्ष राजेश टेमरे ने बताया कि पर्यावरण मित्र कार्यक्रम के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को जिले के अलग अलग विकास खण्ड के अंतर्गत आने वाले गैर एनजीओ स्कूल में संस्था के कार्यकर्ताओं द्वारा जल संरक्षण उर्जा संरक्षण कचरा प्रबंधन जैवविविधता संरक्षण तथा संस्क्रति एवं धरोहर के संरक्षण संबधीं गतिविधियांे के बारे में बताया गया जिससे बच्चे पर्यावरण के महत्व को समझ सके ओर आगे चल कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सहभागी बनकर अहम भूमिका अदा कर सकें। विकास खण्ड कुरई-महेंद्र राहंगडाले, विकास खण्ड बरघाट-महेंद्र राहंगडाले, विकास खण्ड सिवनी-राजेश बघेल /शैलेंद्र महोबिया, विकास खण्ड छपारा-चंद्रभान सिह बघेल, विकास खण्ड केवलारी-सुरेश  पटले, विकास खण्ड घंसौर-तुलाराम गोल्हानी, विकास खण्ड लखनादौन-सेंडेजी राजेश बघेल, विकास खण्ड धनौरा-महेंद्र राहंगडाले, राजेश का समावेश है इसी तरह बालाधाट जिले के सदस्यों में दिनेश राहांगडाले, ओमप्रकास राहांगडाले, हरीश शाव, लोकेश गौतम, राजेश टेमरे, रूपेश राहांगडाले, शिशुपाल ठाकरे  शामिल हैं जिनके सहयोग से इस संस्था द्वारा स्कूली बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाते हुये विभिन्न कार्यक्रम समय समय पर आयोजित होते रहते हैं। जिसके अंतर्गत इस कार्यक्रम बच्चों से पर्यावरण से संबधित चर्चा करके खेल के माध्यम से रैली संवाद तथा प्रश्नोत्तरी इत्यादि द्वारा उन्हें प्रेरित कर पर्यावरण मित्र बच्चें तैयार किये जा जाते है। इस तरह पर्यावरण मित्र कार्यक्रम का कियांवयन किया जा रहा है।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अयोजित कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण मित्र कार्यक्रम के लिऐ विकसित शैक्षिक सामग्री पर्यावरण मित्र पुस्तिका पोस्टर पूर्व राष्टपति एवं पर्यावरण ब्राण्ड ऐमबेसेडर डा। ए।पी।जे अब्दुल कलाम जी द्वारा दी गई प्रतिज्ञा का पोस्टर कार्यक्रम के तहत शाला को प्रदान किया गया

कोई टिप्पणी नहीं: