पेरालिम्पिक्स का
समापन
(अभिलाषा जैन)
लंदन (साई)।
लंदन-२०१२ पैरालिम्पिक्स रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच संपन्न हो गए हैं।
समापन समारोह में ब्रिटेन की प्राचीन परम्पराओं और उत्सवों की झलक देखने को मिली।
ग्यारह दिन के इस आयोजन के दौरान अनेक खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। दो हजार
१६ में इन खेलों का आयोजन ब्राजील के रियो द जिनेरो में होना है।
रजत पदक विजेता
गिरिशा होस्नागारा नागराजे गौड़ा सहित ३३ सदस्यों की भारतीय पैरालिम्पिक टीम कल
सवेरे स्वदेश लोटेगी। गिरिशा ने पुरूषों की ऊंची कूद एफ-४२ स्पर्धा में दूसरा
स्थान हासिल किया था। टीम में वह पदक जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। भारत की
पैरालिम्पिक समिति हवाई अड्डे पर सभी खिलाड़ियों का भव्य स्वागत करेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें