सोमवार, 10 सितंबर 2012

गुजरात में बनेगा मॉडल सोलर साल्ट फार्म


गुजरात में बनेगा मॉडल सोलर साल्ट फार्म

(जलपन पटेल)

अहमदाबाद (साई)। निर्यात करने योग्य शुद्धता वाला नमक बनाने के लिए गुजरात में एक मॉडल सोलर साल्ट फार्म स्थापित किया जाएगा। यह फार्म सेंट्रल साल्ट मरीन एंड कैमिकल रिसर्च इन्स्टीट्यूट’ (सीएसएमसीआरआई) की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेटेंट प्रौद्योगिकी पर आधारित होगा।
सीएसएमसीआरआई के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया ‘‘गुजरात सरकार के सहयोग से दस से बीस एकड भूमि पर एक मॉडल फार्म स्थापित किया जाएगा। इसके विज्ञान आधारित डिजाइन तथा अन्य पहलुओं पर काम चल रहा है।’’ उन्होंने कहा ‘‘99 फीसदी से अधिक शुद्ध सोडियम क्लोराइड यानी नमक बनाने के लिए इस फार्म में हमारी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेटेंट की गई प्रौद्योगिकी का उपयोग किया जाएगा।’’
सूत्रों ने बताया कि यह किफायती फार्म मॉडल छोटे नमक उत्पादकों के लिए लाभकारी हो सकता है क्योंकि ऐसे उत्पादक अनुसंधान का बडा खर्च वहन नहीं कर सकते। इससे पता चलेगा कि पर्यावरण को क्षति पहुंचाए बिना अत्यधिक शुद्ध नमक कैसे तैयार किया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं: