सड़क मार्ग को
तवज्जो दे रहा कश्मीर
(विनोद नेगी)
जम्मू (साई)।
जम्मू-कश्मीर सरकार,
राज्य में सड़कों की सुविधा सुधारने को सबसे अधिक प्राथमिकता
दे रही है। शहरों और कस्बों में वाहनों की भीड़-भाड़ को कम करने तथा दूर-दराज के
गांवों को मुख्य राजमार्गों से जोड़ने के लिए पुलों के निर्माण पर विशेष ध्यान दिया
जा रहा है। सरकारी सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया है कि राज्य में
कई पुल यातायात के लिए खोले जा चुके हैं।
प्राप्त जानकारी के
अनुसार पिछले साढ़े तीन वर्षों के दौरान राज्य में पांच सौ पचास सड़कों का निर्माण
किया गया और दस हजार किलोमीटर कच्ची सड़कों को पक्का बनाकर यातायात के काबिल बनाया
गया। केंद्रीय रोड फंड के अंतर्गत राज्य में १५ बड़ी परियोजनाओं और नबार्ड के
अंतर्गत पांच सौ सड़क परियोजनाओं को पूरा किया गया जबकि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क
योजना के तहत ३ सौ सड़क योजनाओं पर काम चल रहा है। जम्मू शहर में १४७ करोड़ रुपए की
लागत से तबी दरिया पर चौथे पुल का निर्माण कार्य जारी है और ये इस वर्ष दिसंबर तक यातायात
के लिए चालू किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें