शुक्रवार, 14 सितंबर 2012

संदिग्ध नक्सली धराया


संदिग्ध नक्सली धराया

(प्रतिभा सिंह)

पटना (साई)। बिहार के रोहतास जिले के चुटिया थाना क्षेत्र से पुलिस ने गुरूवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के एक संदिग्ध नक्सली को गिरफ्तार किया है. इस नक्सली पर 30 से अधिक मामलों में शामिल होने का आरोप है.
रोहतास जिले के पुलिस अधीक्षक मनु महराज ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने चुटिया क्षेत्र से खतरनाक नक्सली सीताराम नुनिया उर्फ गब्बर को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न थाने में इस नक्सली के खिलाफ 30 से ज्यादा मामले दर्ज हैं.
गब्बर से पुलिस से लूट की एक राइफल और कई गोलियां बरामद की गई हैं. महाराज ने कहा कि नक्सली से पूछताछ की जा रही है तथा नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.

कोई टिप्पणी नहीं: