सोमवार, 12 नवंबर 2012

18 को बद्रीविशाल जाएंगे आराम फरमाने


18 को बद्रीविशाल जाएंगे आराम फरमाने

(अर्जुन कुमार)

देहरादून (साई)। गढवाल में स्थित प्रसिद्ध बद्रीनाथ धाम के आगामी 18 नवंबर को कपाट बंद होने के मौके पर आसमान से हेलीकाप्टर द्वारा फूल बरसाये जायेंगे। बरेली से फूलों को लाकर सेना के हेलीकाप्टर कपाट बंद होने के मौके पर बद्रीनाथ मंदिर पर आसमान से फूल बरसायेंगे।
बद्रीनाथ समिति के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के गढ़वाल ब्यूरो ने बताया कि इस कार्यक्रम को सेना के साथ मिलकर अंतिम रुप दे दिया गया है। कपाट बंद होने पर बद्रीनाथ मंदिर को गेंदे के फूलों से सजाने की परंपरा रही है और इन कार्यक्रमों का आयोजन बद्रीनाथ समिति और सेना मिलकर करते रहे हैं।
अब तक सेना के बैंड और निशुल्क भोजन की व्यवस्था कपाट बंद होने और खुलने वाले दिन रहा करती थी, लेकिन इस बार नजारा कुछ बदला बदला रहेगा जब सेना के हेलीकाप्टर आसमान से फूलों की बारिश भी करेंगे। इस कार्यक्रम को देखने के लिये श्रद्धालुओं की भारी भीड जुटने की संभावना है।

कोई टिप्पणी नहीं: