पाक ने किया था
आतंकियों को प्रशिक्षित!
(साई इंटरनेशनल डेस्क)
रावलपिण्डी (साई)।
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई पर हुए अब तक के सबसे आतंकी हमले में पाकिस्तान का
हाथ होन के अनेक सबूतों के बाद भी पाकिस्तान ने इस बारे में अपनी ओर से किसी भी
तरह की स्वीकरोक्ति नहीं की थी। अब पाकिस्तान ने ही इस बात को स्वीकार किया है कि
उसका मुंबई हमले में हाथ है।
समाचार एजेंसी ऑफ
इंडिया को प्राप्त जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के अधिकारियों ने स्वीकार किया है
कि लश्करे तैयबा ने २६ नवम्बर के मुंबई हमले के आतंकियों को प्रशिक्षण दिया था।
संघीय जांच एजेंसी और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आई एस आई के अधिकारियों ने
रावलपिंडी की विशेष अदालत में अपना बयान दिया है कि मुंबई हमले के आतंकियों को
सिंध और खैबर पख्तूनवा प्रांतों तथा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में
प्रशिक्षित किया गया। उन्होंने अदालत को बताया कि लश्करे तैयबा के प्रशिक्षण शिविर
कराची और मानशेरा जिले में बट्टल तथा पाकिस्तान कब्जे वाले कश्मीर में मुजफ्फराबाद
में चल रहे थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें