सोमवार, 12 नवंबर 2012



दो दर्जन मुन्ना और मुन्नी भाई रिमांड पर!

(विक्की आनंद)

चंडीगढ़ (साई)। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं में धांधली में अत्याधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल करने के एक रैकेट का भंडाफोड़ करते हुये सात लड़कियों समेत १४ लोगों को १५ नवंबर तक रिमांड पर लिया है। सीबीआई के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि १४ लोगों को चंडीगढ़ में गिरफ्तार किया गया जो कथित रूप से पोस्ट ग्रेजुएड इंस्टीट्यूट- पीजीआई  चंडीगढ़ की स्नातकोत्तर परीक्षा के प्रश्नपत्र हल करवाने के लिए हरेक उम्मीदवार से ५० लाख रुपये लिया करते थे।
सीबीआई ने तीन लोगों को पटना में और एक व्यक्ति को हैदराबाद में भी इस सिलसिले में हिरासत में लिया है। सीबीआई अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों पर छापा मारकर सात व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जो ब्लूटूथ उपकरण लगाकर प्रश्नों के उत्तर लिख रहे थे। छापों  के दौरान यह भी पाया गया कि कुछ महिला उम्मीदवार कैमरा, फोन, ब्लूटूथ जैसे उपकरणों का इस्तेमाल कर चंडीगढ़ के पीजीआई की एमडी प्रवेश परीक्षा के प्रश्नों को परीक्षा केंद्र के बाहर मौजूद लोगों तक पंहुचा रहीं थीं।

कोई टिप्पणी नहीं: