दिल्ली में
प्लेटफार्म टिकिट बंद!
(महेश रावलानी)
नई दिल्ली (साई)।
दीपावली और छठ पर्व के मौके पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने के
उद्देश्य से उत्तर रेलवे ने राजधानी दिल्ली के चार प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफार्म
टिकटों की बिक्री पर अस्थायी रूप से रोक लागने का निर्णय किया है। उत्तर रेलवे के
प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी ऑॅफ इंडिया को बताया कि सोमवार सुबह ग्यारह बजे से नयी
दिल्ली, पुरानी
दिल्ली, आनंद विहार
और हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकटों की बिक्री बंद रहेगी।
प्लेटफार्म टिकटों की बिक्री पर यह रोक 23 नवम्बर को ग्यारह बजे दिन तक जारी रहेगी।
उन्होंने कहा कि त्यौहारों के दौरान स्टेशनों पर भीड़ भाड़ को नियंत्रित करने के
उद्देश्य से राजधानी के इन चार स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकटों की बिक्री पर रोक
लगायी गयी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें