कुहरा छटा, अब बढ़ेगी गलन
(रश्मि सिन्हा)
नई दिल्ली (साई)।
दिल्ली में छाई कुहासे की धुंध बुधवार की सुबह काफी हद तक कम दिखाई दी। आसमान सुबह
से ही काफी हद तक साफ दिखा। मौसम विभाग के सूत्रों का कहना है कि कुहरा हटने के
साथ ही दिल्ली में अब गलन तेज होने की संभावनाएं बलवती होती जा रही हैं।
मौसम विभाग के
सूत्रों ने सामाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि दरअसल वातावरण में धुंध और
प्रदूषण के चलते नमी का असर पूरी तरह दिखाई नहीं दे रहा है। मौसम जैसे ही साफ होगा
नमी के चलते पारे में तेजी से गिरावट दर्ज की जाएगी। मंगलवार को हवा में नमी की
अधिकतम मात्रा 94 फीसद रिकॉर्ड की गई।
सूत्रों ने यह भी
कहा कि अगले कुछ दिनों में पूरब की हवा का असर दिखाई देगा, जिसमें नमी ज्यादा
होती है। इसके बाद कोहरे का प्रकोप दिखने लगेगा। वहीं दिल्ली के सरकारी और गैर
सरकारी अस्पतालों में पिछले दिनों अस्थमा के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है।

New Delhi Time









कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें