ऐसे मतदान केन्द्र
में अब तक फार्म-6 प्राप्त नहीं हुए हैं, पर विशेष ध्यान देने के निर्देश
(एम.के.देशमुख)
बालाघाट (साई)।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश में इन दिनों मतदाता सूची के
संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है।
प्रदेश के 53 हजार 194 मतदान केन्द्र में एक अक्टूबर 2012 को मतदाता सूची
के प्रारूप का प्रकाशन किया गया है। पात्र मतदाता 10 दिसंबर तक संबंधित मतदान
केन्द्र में फार्म-6 प्रस्तुत कर अपना नाम जुड़वा सकेंगे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी
जयदीप गोविंद ने जिला कलेक्टरों को पत्र लिखकर ऐसे मतदान केन्द्रों की तत्काल
समीक्षा करने के लिये कहा है।
प्रदेश में 5023
ऐसे मतदान केन्द्र है जिन पर अभी तक मतदाता सूची में नाम जुड़ने के लिये एक भी
फार्म प्राप्त नहीं हुआ है। नरसिंहपुर में 569 मतदान केन्द्र, जबलपुर में 466, ग्वालियर में 406, मण्डला में 354, सागर में 318 और
बालाघाट में 251 ऐसे मतदान केन्द्र हैं जिन पर अभी तक एक भी फार्म-6 प्राप्त नहीं
हुए है। मतदान केन्द्रों पर पदस्थ बूथ लेवल आफीसरों को 10 दिसंबर तक शासकीय कार्य
दिवसों पर प्रातरू 10.30 से शाम 5.30 बजे तक उपस्थित रहने के लिये कहा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें