सोमवार, 10 दिसंबर 2012

माले हवाई अड्डा अब सरकारी नियंत्रण में


माले हवाई अड्डा अब सरकारी नियंत्रण में

(साई इंटरनेशनल डेस्क)

कोलंबो (साई)। मालदीव सरकार ने जी एम आर कंपनी से माले हवाई अड्डे का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया है। मालदीव सरकार ने देशहित के विरुद्ध ठहराते हुये पहली दिसंबर को कंपनी के साथ समझौता रद्द कर दिया था। हमारे संवाददाता ने बताया है कि सिंगापुर की सुप्रीम कोर्ट ने २५ वर्ष के इस अनुबंध को समाप्त करने के मालदीव के अधिकार को सही ठहराया है।
मालदीव के राष्ट्रपति के प्रेस सचिव मसूद इमाद ने कल देर रात प्रेस को बताया कि गीमा कंपनी से माले हवाई अड्डे को बिना किसी बाधा के ले लिया गया है और हवाई अड्डे को अब मालदीव एयरपोर्ट  कंपनी चलाएगी। उन्होंने कहा कि जीएमआर के किसी भी भारतीय या मालदीव के कर्मचारी को परेशान नहीं किया जाएगा और सभी को नये व्यवस्था में काम करने का प्रस्ताव दिया गया है। इस बीच दिल्ली में विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि मालदीव को ऐसे सभी तत्वों को रोकना चाहिए, जो दोनों देशों के बीच रिश्तों में दरार डालना चाहते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: