सोमवार, 10 दिसंबर 2012

शहीद स्मारक का हुआ शिलान्यास


शहीद स्मारक का हुआ शिलान्यास

(दीपक धीमान)

मुजफ्फरनगर। (साई)। नुमाइश मैदान पर बने शहीद स्मारक के सौन्दर्यीकरण तथा जीर्णोद्धार का उद्घाटन राष्ट्रीय झंडा दिवस के अवसर पर नगर विकास राज्यमंत्री चितरंजन स्वरूप ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पूर्व सैनिकों के देश के प्रति दिये गये योगदान को लेकर संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि नुमाइश मैदान में भव्य स्तर पर शहीद स्मारक का निर्माण कराया जायेगा जो इस जिले की पहचान बनेगा।
राष्ट्रीय झंडा दिवस के अवसर पर नुमाइश मैदान में स्थित शहीद स्मारक पर जिला प्रशासन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री चितरंजन स्वरूप उपस्थित हुए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ग के हितों को लेकर कार्य कर रही है। पूर्व सैनिकों की मांग पर जिला मुख्यालय पर भव्य शहीद स्मारक के निर्माण के लिए भी सरकार ने मंजूरी दी है। उन्होंने शहीद स्मारक के जीणोद्धार का शिलान्यास किया। इस अवसर पर कार्यवाहक डीएम रविन्द्र गोडबोले, नगर मजिस्ट्रेट इन्द्रमणि त्रिपाठी, सैनिक कल्याण अधिकारी मेजर संजय, महेश चौहान, देवराज पंवार आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: