मंगलवार, 18 दिसंबर 2012

कम्प्युटर, मोबाईल फोन व अन्य सामान चोरी के मामले में गिरफ्तार


कम्प्युटर, मोबाईल फोन व अन्य सामान चोरी के मामले में गिरफ्तार

(राजकुमार अग्रवाल)

कैथल  (साई)। रात्री समय दुकान का शटर तोड़कर कम्प्युटर, मोबाईल फोन व अन्य सामान चोरी के मामले को सुलझाते हुए थाना सिविल लाईन पुलिस ने 1 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकंाश चोरीशुदा संपत्ती बरामद कर ली गई, तथा शेष संपत्ती की बरामगदी के लिए आरोपी का आज न्यायालय से 1 दिन के लिए पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया करोड़ा वासी सुरेश की करनाल रोड़ पर शिव मोबाईल रिपेयर के नाम से दुकान है। 30 नवम्बर की रात अज्ञात व्यक्ति दुकान का शटर तोड़कर हजारों रुपये मुल्य की संपत्ती चुरा ले गया। इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार की अगुवाई में मामले की जांच थाना सिविल लाईन के हवलदार सतीश कुमार ने करते हुए आरोपी प्रदीप कुमार वासी शक्ति नगर कैथल को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जा से चोरीशुदा कम्प्युटर, सीपीयु, ईंवर्टर, 3 मोबाईल तथा एक बैटरा ईंवर्टर बरामद कर लिया गया। शेष बची मामुली चोरीशुदा संपत्ती की बरामदगी के लिए आरोपी का आज न्यायालय से 1 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं: