मंगलवार, 18 दिसंबर 2012

छात्र रहस्यमय हालातों में लापता


छात्र रहस्यमय हालातों में लापता

(ब्यूरो कार्यालय)

मुजफ्फरनगर। (साई)। रूड़की के कालेज से मुजफ्फरनगर के लिए चला छात्र रहस्यमय हालातों में लापता हो गया। उसकी मां ने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी है।
प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला रामपुरी निवासी कमलेश देवी पत्नी यशपाल सिंह ने बताया कि उसका अट्टारह वर्षीय पुत्र कमल सिंह रूडकी स्थित एक कालेज में पढ़ता है। उसने बताया कि उसका पुत्र रूडकी से बस में सवार होकर मुजफ्फरनगर के लिए चला था। रास्ते में ही वह गायब हो गया। काफी तलाश करने पर भी उसका कोई सुराग नहंी लगा। पीड़िता ने अनहोनी की आंशका व्यक्त करते हुए पुलिस से अपने पुत्र को तलाशने की गुहार लगाई है।

कोई टिप्पणी नहीं: