दिल्ली की क्राइम ब्रांच का छापामारकर
मुजफ्फरनगर के ग्राम सूजडू से की पांच पिस्टले बरामद
(सचिन धीमान)
मुजफ्फरनगर। (साई)। स्पेशल क्राइम
ब्रांच की टीम ने आज ग्राम सुजडू में छापा मारकर पांच पिस्टलें बरामद की। क्राइम
ब्रांच अब तक दर्जनों लोगों को गिरफ्तार कर दर्जनों पिस्टले बरामद कर चुका है। यह
पिस्टल बिहार से तस्करी कर दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सप्लाई किये जा रहे
थे। पुलिस का दावा है कि हथियारों की तस्करी का यह बड़ा नेटवर्क है। पुलिस के
अनुसार दिल्ली स्पेशल क्राइम ब्रांच की टीम मुजफ्फरनगर पहुंची। एसआई शिवकुमार के
नेतृत्व में एएसआई हरद्वारी लाल ने अपनी टीम के साथ सुजडू की दीन मौहम्मद पट्टी
निवासी शमशाद उर्फ खुड्डा के घर पर दबिश दी और यहां से पांच पिस्टलें बरामद किी।
क्राइम ब्रांच की टीम ने दिल्ली के बाबरपुर निवासी इलियास और सहारनपुर के नागल
निवासी तेजपाल को नाइन एमएम के कई पिस्टलों सहित गिरफ्तार किया था जिन्होंने बताया
कि बरामद पिस्टल उन्होंने मुजफ्फरनगर के सुजडू निवासी शमशाद से लिये है। शमशाद यह
पिस्टल बिहार के मुंगेर के इलाके से लाकर बेचता है। पुलिस ने बताया कि मुंगेर
निवासी तारिक इस नेटवर्क का सरगना है जो अभी पुलिस के हाथ नहीं आ सका है। उसकी
गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। क्राइम ब्रंाच की टीम ने सुजडू के अलावा
बुढाना, जानसठ, मीरांपुर थाना क्षेत्रों के कई गांवा में भी छापा मारा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें