शुक्रवार, 14 दिसंबर 2012

नाबालिग की इज्जत लूटी और बना डाला एमएमएस


नाबालिग की इज्जत लूटी और बना डाला एमएमएस

(जया श्रीवास्तव)

विदिशा (साई)। समीपस्थ रायसेन जिले में नाबालिग लड़के से दुष्कर्म कर उसका अश्लील एमएमएस बनाने का मामला सामने आया है। इस मामले में तीन लोगों को दोषी पाया गया है। दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वही एक आरोपी अब तक फरार है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गैरतगंज थाना क्षेत्र निवासी 17 वर्षीय रजनी ( परिवर्तित नाम ) को संदीप साहू व विकास सतोरिया अपनी मोटर साइकिल से राजा ठाकुर के फोटो स्टूडियो ले गए। रजनी का आरोप है कि स्टूडियो के भीतर उसके साथ दुष्कर्म किया गया और अश्लील एमएमएस भी बनाया गया।
गैरतगंज थाना प्रभारी एस. एस. पटेल ने बुधवार को बताया कि घटना 27 नवंबर को घटी थी। पीडित द्वारा दर्ज कराई गई रपट के आधार पर संदीप और विकास को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं राजा फरार है।
उन्होंने कहा कि आरोपियों के मोबाइल फोन व अन्य सामान की तलाश जारी है, इसके बाद ही एमएमएस बनाने की बात का खुलासा हो पाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: