शुक्रवार, 14 दिसंबर 2012

दृष्टिहीनों ने दिखाया जौहर


दृष्टिहीनों ने दिखाया जौहर

(श्वेता यादव)

बंग्लुरू। (साई)। भारत ने पहला दृष्टिहीन ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट विश्व कप जीत लिया है। कल बंगलुरू में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को २९ रन से पराजित किया। केतनभाई पटेल के ९८ रन की बदौलत भारत ने निर्धारित २० ओवर में २५८ रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम नौ विकेट पर दो सौ २९ रन ही बना सकी।
मेजबान भारत ने पाकिस्तान को 29 रन से हराकर नेत्रहीनों के लिये यहां आयोजित टी-20 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट जीत लिया। केतन भाई पटेल की 98 रन की शानदार पारी के सहयोग से भारत ने 258 रन बनाये और फिर मेजबान टीम ने पाकिस्तान को निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 229 रन बनाने दिये।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के लिये प्रकाश जयरमैया ने 42 रन बनाये जबकि उपकप्तान अली मुर्तजा ने 38 और मुहम्मद अकरम ने 32 रन का योगदान दिया। भारत ने ग्रुप मुकाबलों में लगातार आठ मुकाबले जीते। भारत की ग्रुप मुकाबलों में एकमात्र हार पाकिस्तान से हुई थी। सेमीफाइनल मुकाबलों में भारत ने श्रीलंका को और पाकिस्तान ने इंग्लैंड को हरा कर फाइनल में प्रवेश किया था।

कोई टिप्पणी नहीं: