शुक्रवार, 14 दिसंबर 2012

चंद्रशेखर की जयंती नहीं मनाती सरकार!


चंद्रशेखर की जयंती नहीं मनाती सरकार!

(रश्मि सिन्हा)

नई दिल्ली (साई)। केंद्र सरकार अपने सारे पूर्व प्रधानमंत्रियों की पुण्य तिथि और जयंती तो मनाता है पर पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की जयंती और पुण्य तिथि का आयोजन केंद्र सरकार द्वारा नहीं किया जाता है। सरकार ने बताया कि पिछले करीब तीन वर्षाे में पूर्व प्रधानमंत्रियों की जयंति और पुण्यतिथि मनाने में एक करोड 85 लाख, 62 हजार 616 रुपये खर्च हुए हैं।
लोकसभा में अश्वमेध देवी और यशवीर सिंह के प्रश्न के लिखित उत्तर में शहरी विकास राज्य मंत्री दीपा दाशमुंशी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्रियों की जयंति और पुण्यतिथि पर 2009 - 10 में 45 लाख 43 हजार 667 रुपये, 2010 - 11 में 32 लाख 19 हजार 379 रुपये, 2011 - 12 में 43 लाख 34 हजार 570 रुपये और 2012 - 13 में नवंबर माह तक 64 लाख 65 हजार रुपये खर्च किये गए।
यह पूछे जाने पर कि क्या कुछ पूर्व प्रधानमंत्रियों की जयंति और पुण्यतिथि नहीं मनाई जाती है, मंत्री ने कहा, ‘‘ हां’’ उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की जयंति और पुण्यतिथि संबंधित ट्रस्ट की ओर से आयोजित की जाती है। समाधि की साज सज्जा शहरी विकास मंत्रालय करती है।

कोई टिप्पणी नहीं: