दिल्ली बम ब्लास्ट
के आरोपी को मार गिराया
(विनोद नेगी)
जम्मू (साई)। जम्मू
कश्मीर में सुरक्षाबलों ने दिल्ली उच्च न्यायालय विस्फोट में शामिल एक बडे
आतंकवादी को मार गिराकर बडी सफलता हासिल की है । इसकी पहचान शाकिर हुसैन शेख उर्फ
छोटा हफीज के नाम से हुई। दिल्ली उच्च न्यायालय के बाहर पिछले वर्ष सात सितम्बर को
हुए आतंकवादी हमले में १२ लोग मारे गए थे और ६२ घायल हो गए थे।
अर्धसैनिक बलों के
सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि डोडा रामबन इलाके के डीआईजी के
अनुसार ११ राष्ट्रीय रायफल पुलिस और स्पेशल ऑप्रेशनल गु्रप के जवानों ने शाम करीब
सात बजे एक पुख्ता सूचना के आधार पर छोटा हाफिज को कदराना मनाओपाची माड़वा किश्तवाड़
में घेर लिया।
सूत्रों ने साई
न्यूज को आगे बताया कि उन्होंने उसको आत्मसमर्पण करने के लिए कहा पर उसने गोलाबाड़ी
शुरू की। जवाबी कार्रवाई में जवानों ने उसे मार गिराया। छोटा हाफिज के कब्जें से
एक एके ४७ राइफल और मैग्जीन मिली है। इस धमाके का मुख्य आरोपी डॉक्टर वसीम अकरम और
उसका साथी आमिर अब्बास देव पहले ही पकड़े जा चुके हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें