शुक्रवार, 21 दिसंबर 2012

गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां प्रारंभ


गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां प्रारंभ

(ब्यूरो कार्यालय)

कैथल (साई)।  जिला प्रशासन द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई हैं। इस बार गणतंत्र दिवस समारोह न्यू पुलिस लाईन के मैदान में भव्य ढंग से मनाया जाएगा। जिला उपायुक्त चंद्रशेखर ने आज न्यू पुलिस लाईन परिसर में अधिकारियों की बैठक में गणतंत्र दिवस समारोह के लिए किए जाने वाले प्रबंधों बारे आदेश दिए।
गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान हरियाणा पुलिस की दो, होम गार्ड की एक, एनसीसी गर्ल्ज व ब्वायज सीनियर विंग की टुक्डिय़ों के साथ-साथ स्काउट गाइड व स्कूलों के बच्चे भाग लेंगे। उपायुक्त ने बताया कि समारोह के दौरान स्वतंत्रता सेनानियों व अन्य अतिविशिष्ट व्यक्तियों के बैठने के लिए व्यवस्था ठीक ढंग से की जाए।
उन्होंने बताया कि 18 जनवरी से गणतंत्र दिवस समारोह के लिए रिहर्सल शुरू कर दी जाएगी। गणतंत्र दिवस समारोह में पुलिस, जिला ग्रामीण विकास एजैंसी, आईटीआई, स्वास्थ्य, वन, जन स्वास्थ्य, पंचायत व विकास, कृषि, वन विभाग की झांकियां तैयार की जाएगी। पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह यादव ने गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान वाहन पार्किंग व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए किए जाने वाले प्रबंधों बारे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर एडीसी दिनेश सिंह यादव, एसडीएम हवा सिंह, जीएम अश्वनी डोगरा, डीएफएससी सुरेंद्र सैनी, डीडीपीओ राजेश कोथ व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: