शुक्रवार, 21 दिसंबर 2012

मेगा लोक अदालत में 3306 विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा 2।81 करोड़ जमा


मेगा लोक अदालत में 3306 विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा 2।81 करोड़ जमा

(संजय कौशल)

नरसिंहपुर (साई)। नरसिंहपुर एवं गाडरवारा में शनिवार को लगाई गई मेगा लोक अदालत में 3 हजार 306 विद्युत उपभोक्ताओं ने 2 करोड़ 81 लाख रूपये की राशि जमा कराई । इन उपभोक्ताओं को लोक अदालत के माध्यम से विद्युत संबंधी प्रकरणों में 83 लाख 52 हजार रूपये का लाभ और न्यायालयीन प्रक्रिया से छूट मिली।
उल्लेखनीय है कि लोक अदालत में विद्युत संबंधी प्रकरणों के निराकरण के लिए विद्युत बिलों के बकायादारों एवं बिजली चोरी से संबंधित 8910 लोगों को मप्रपूक्षेविविकंलि द्वारा नोटिस भिजवाये गये थे। जिन विद्युत उपभोक्ताओं को नोटिस भिजवाये गये थे, उनमें से 5 हजार 604 विद्युत उपभोक्ता लोक अदालत में उपस्थित नहीं हुए। अब धारा 135 एवं 138 से संबंधित शेष विद्युत उपभोक्ताओं के प्रकरणों में कठोर कार्रवाई की जायेगी । बकायादार विद्युत उपभोक्ताओं से बकाया राशि तत्काल जमा कराने के लिए कहा गया है। यह जानकारी अधीक्षण अभियंता नरसिंहपुर ने दी है।  

कोई टिप्पणी नहीं: