गुरुवार, 24 जनवरी 2013

बधाई दामनि को मिले 73 फीसदी मार्कस


बधाई दामनि को मिले 73 फीसदी मार्कस

(के.दिशा)

देहरादून (साई)। दिल्ली में गेंग रेप की पीडिता और फिजियोथेरिपी की छात्रा ने अपना अंतिम इम्तेहान दिया था उत्तराखण्ड में और उसका परिणाम आ गया है उसने परीक्षा 73 फीसदी अंकों से पास की है। देहरादून में उसकी शिक्षण संस्थान के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि उसे शानदार मार्क्स मिले हैं जो कि औसत 55 से 65 पर्सेंट के करीब हैं। 23 साल की गैंगरेप विक्टिम इसी इंस्टिट्यूट में चार सालों से पढ़ रही थी। उसके शिक्षकों ने कहा कि उसका शानदार परफॉर्मेंस रहा।
गौरतलब है कि गैंगरेप विक्टम 16 दिसंबर की रात चलती बस में बर्बर तरीके से गैंग रेप का शिकार बनी थी। करीब एक हफ्ते से ज्यादा जिंदगी और मौत से बहादुरी से जूझते हुए उसकी 29 दिसंबर को सिंगापुर हॉस्पिटल में मौत हो गई थी। एचएनबी गढ़वाल यूनिवर्सिटी की तरफ से ली गई 6 पेपर्स की परीक्षा में उसे टोटल 1100 में से 800 मार्क्स मिले हैं। इस परीक्षा के बाद ही गैंगरेप विक्टिम दिसंबर के पहले हफ्ते में दिल्ली इंटर्नशिप करने आई थी।
इस खबर के बाद जब उसके परिजनों से संपर्क साधा गया, तो पहले वे कुछ भी कहने में खुद को असमर्थ पा रहे थे। फिर उन्होंने कहा, कि रिजल्ट तो बढ़िया है। लेकिन हम इस खुशी को महसूस नहीं कर पा रहे हैं। उसके नहीं होने की वजह से यह खुशी नहीं बल्कि उदासी और गम ही है। हम यही उम्मीद करते हैं कि मेरे दोनों बच्चे इससे जरूर प्रेरणा लेंगे।
संस्थान के सूत्रों ने साई न्यूज को बताया कि फिजियोथेरपी अर्थाेपेडिक्स में 200 में 124, फिजियोथेरपी न्यूरोलॉजी में 200 में 147, फिजियोथेरपी कार्डिलॉजी में 200 में 151, फिजियोथेरपी मेडिसीन में 220 में 144, बायो स्टैटिक्स में 100 में 74 और क्लिनिकल प्रॉजेक्ट में 200 में से 160 मार्क्स मिले हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: