साई भजनों से गूंज
उठा बद्दी
(रीता वर्मा)
शिमला (साई)। राज्य
के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी हाउसिंग बोर्ड साई मंदिर का छठा स्थापना दिवस धूमधाम से
मनाया गया, जिसमें
हजारों की तादाद में लोगों ने हिस्सा लेकर साई राम साई शाम का गुणगान किया।
जानकारी देते हुए मंदिर कमेटी के अध्यक्ष एसपी गुप्ता व सुभाष गर्ग ने बताया कि
साई मंदिर हाउसिंग बोर्ड बद्दी के छठे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर सबसे पहले
महिलाओं द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई व पूरे हाउसिंग बोर्ड में साई जी का गुणगान
हुआ। उसके बाद साई जी को पवित्र स्नान
करवाया गया, जिसमें
सैकड़ों लेगों ने इस पवित्र स्नान में हिस्सा लेकर साई जी का आशीर्वाद लिया।
उन्होंने बताया कि यह पवित्र स्नान साई जी को साल में पांच बार करवाया जाता है।
अंत में निकाली गईं साई शोभायात्रा में साई जी की छह अलग-अलग झांकियां निकाली गईं
तथा भोले शंकर व काली माता की झांकियां निकाली गई, जो साई मंदिर से
होती हुई हाउसिंग बोर्ड, बद्दी-साई मार्ग से होती हुई सब्जी मंडी होते हुए साई मंदिर
पहुंची व पूरा क्षेत्र साई राम साई शाम के गुणगान से झूम गया। शोभायात्रा के दौरान
श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह लोगों ने खान-पान की व्यवस्था की, जहां लोगों ने
प्रसाद छका। इसके बाद मंदिर प्रांगण में जालंधर से आई साई मंडली के प्रमुख गायक
वीरेंद्र एंड पार्टी ने साई संध्या का आयोजन किया, जिसमें विभिन्न
प्रकार की झांकियां निकालकर व साई भजन गाकर लोगों का मनोरंजन किया तथा साई जी का
गुणगान किया। इस मौके पर ग्राम पंचायत
भटौलीकलां के प्रधान अच्छरपाल कौशल, एसपी गुप्ता, सुभाष गर्ग, राजिंद्र मितल, डाक्टर मुकेश
मल्होत्रा, रमेश चंदेल, सुरिंद्र शर्मा,सुभाष चौहान, ईश्वर चंदेल, पंडित चंद्रशेखर, दीदार सिंह, भीम सिंह, अंकुश समेत अनेक
लेग उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें