एसआईएफ से मदद
मंजूर
(अखिलेश दुबे)
सिवनी (साई)।
सी.एम.एच.ओ. ने आज यहां बताया कि जिला बीमारी सहायता निधि से जिले के ७ रोगपीडितों
को ९ लाख ४१ हजार रूपये की मदद मंजूर की गई है। उन्होंने बताया कि गंभीर बीमारी से
पीडित सिवनी तहसील के ग्राम कन्हरगांव निवासी देवकरण पिता माधवराम सनोडिया को एक
लाख ६५ हजार रूपये,
बरघाट तहसील के ग्राम निवारी निवासी श्रीमती योगिताबाई पति
शेरसिह ठाकरे को एक लाख ३० हजार रूपये, ग्राम छपारा मकान नंबर ५७२ वार्ड क्रमांक १९
निवासी श्रीमती इन्द्राबाई पति धनराम मरार को एक लाख ३० हजार रूपये, लखनादौन तहसील के
ग्राम चीलचौद निवासी श्रीमती रजनीबाई पति सुरेश कावरे को एक लाख ३० हजार रूपये, कुरई तहसील के
ग्राम बुडडी निवासी कुबेर ङ्क्षसह आत्मज नूरङ्क्षसह रघुवंशी एवं केवलारी तहसील के
ग्राम बनाथर निवासी ईश्वरदयाल पति लेखराम पटले, दोनों को ९७-९७
हजार रूपये तथा केवलारी तहसील के ग्राम सुरसुरा निवासी श्रीमती सीमा पति श्यामलाल
को ९५ हजार रूपये की मदद राशि दी गई है। इन सभी रोगपीडितों को कहा गया है कि वे
रेफर किये गये संबंधित संस्थानों में जाकर शीघ्र अपना ईलाज करायें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें