गुरुवार, 24 जनवरी 2013

बलात्कार पीडिता ने अदालत परिसर में खाया जहर


बलात्कार पीडिता ने अदालत परिसर में खाया जहर

(जलपन पटेल)

अहमदाबाद (साई)। अहमदाबाद में सामूहिक बलात्कार की शिकार लडकी ने आज मेट्रोपोलिटन अदालत के परिसर में इंसाफ में देरी का आरोप लगाते हुए जहरीले पदार्थ का सेवन कर खुदकुशी की कोशिश की। लडकी के वकील और घटनाक्रम के चश्मदीद भरत शाह ने बताया कि वर्ष 2008 के कथित दुष्कर्म मामले में सुनवाई के लिए आई पीडिता को जब पता चला कि मामले में अगली सुनवाई की तारीख 8 फरवरी मुकर्रर की गयी है तो वह पांचवीं मंजिल पर स्थित अदालत कक्ष से बाहर आई और किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। उसने कहा कि इंसाफ में देरी की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक लडकी को अस्पताल पहुंचाया गया। लडकी के वकील ने कहा कि मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट एस वी पारिख की अदालत ने मामले में अगली सुनवाई के लिए 18 मार्च की तारीख तय की थी लेकिन उनके अनुरोध पर इसे बदलकर 8 फरवरी कर दिया गया। वकील के मुताबिक लडकी शहर के अंबराईवाडी इलाके में एक कपडा कंपनी में काम करती थी और उसने 2008 में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि कंपनी के मालिक और तीन अन्य लोगों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था। इस कृत्य में उन्होंने दुकान पर काम करने वाली तीन महिला कर्मचारियों की मदद ली थी।

कोई टिप्पणी नहीं: