शुक्रवार, 4 जनवरी 2013

शासकीय सेवकों की विभागीय परीक्षा ७ जनवरी से


शासकीय सेवकों की विभागीय परीक्षा ७ जनवरी से

(एस.के.खरे)

सिवनी (साई)। प्रदेश के सभी शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की विभागीय परीक्षायें ७ जनवरी से प्रारंभ होगी। यह परीक्षायें १५ जनवरी तक चलेंगी। ये विभागीय परीक्षायें भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उश्जैन, रींवा, सागर, नर्मदापुरम् होशंगाबाद एवं शहडोल संभागीय मुख्यालयों में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संपन्न होगी। इन विभागीय परीक्षाओं में अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को उत्तीर्ण होने के लिये जरूरी पाङ्क्षसग मार्कस में १० प्रतिशत अंकों तक छूट दी जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: