शुक्रवार, 4 जनवरी 2013

सर्दी में पानी की किल्लत से जूझ रहे क्योड़क वासी


सर्दी में पानी की किल्लत से जूझ रहे क्योड़क वासी

(राजकुमार अग्रवाल)

कैथल (साई)। कड़ाके की सर्दी में भी गांव क्योड़क में लोगों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। पानी की समस्या व गांव की गलियों में लगे गंदगी के ढेरों से परेशान वाल्मीकि समुदाय के लोग कई बार सरपंच से शिकायत कर चुके है, लेकिन उनकी समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। गांव वासी प्रदीप क्योड़क, दीपक सिंगला, सुनील रोहिला, जस्सा सरदार, अमरीक सरदार, ओमा प्रजापत, पाला कुम्हार, मोहनलाल रोहिला, रोहित तंवर, बाला देवी, कमलेश देवी, शांति देवी, गुड्डी देवी, गीता रानी आदि ने बताया कि बस्ती में पानी की किल्लत के चलते महिलाओं को दिनचर्या के कामों में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पानी की समस्या को दूर करवाने की मांग को लेकर वह मंत्री रणदीप सुरजेवाला सहित कई अधिकारियों के चक्कर काट चुके हैं, परंतु उन्हें मात्र आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला। क्योड़क वासी बलविंद्र कौर, रघुबीर ङ्क्षसह, गुरमीत कौर, निर्मला देवी, फूलकली, राजेश, शांति देवी आदि ने प्रशासन से उनकी पानी की किल्लत की समस्या व गंदगी की सफाई करवाने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं: