शुक्रवार, 4 जनवरी 2013

अनुसूचित वर्ग के छात्रों हेतु कैरियर गाइडेंस शिविर


अनुसूचित वर्ग के छात्रों हेतु कैरियर गाइडेंस शिविर

(शिवेश नामदेव)

नई दिल्ली (साई)। जिले के अनुसूचित जाति, जनजाति छात्र-छात्राओं को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति वितरण एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी व कैरियर गाईडेंस के लिये जागृति शिविर आयोजित किये जायेंगे। ये शिविर जिले के सभी विकासखंडों में लगाये जायेंगे। जो निर्धारित तिथियों में नियमित रूप से प्रातरू १०.३० बजे से प्रारंभ होकर शाम ५.३० बजे तक चलेंगे। 
कलेक्टर अजीत कुमार ने जिले के सभी शासकीय व अशासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्याे सहित प्राचार्य, पॉलीटेक्निक कालेज, जिले की समस्त शासकीय/अशासकीय उश्चतर माध्यमिक शालाओं के प्राचार्याे एवं आई.टी.आई. प्राचार्याे को पत्र प्रेषित कर कहा है कि वे इन शिविरों में पो.मैट्रिक छात्रवृत्ति के शत-प्रतिशत भुगतान, कैरियर गाईडेंस के लिये अनु.जाति, जनजाति के पात्र छात्र-छात्राओं को व्यवसायिक प्रशिक्षण, प्रतियोगी परीक्षाओं की कोङ्क्षचग के लिये चयन प्रक्रिया की जानकारी विषय विशेषज्ञों के माध्यम से दें, साथ ही साथ प्रशिक्षण एवं रोजगार प्रदायकर्ता संस्थाओं को भी इन जागृति शिविरों में आमंत्रित करें। कलेक्टर ने विकासखंड मुख्यालयों में इन जागृति शिविरों के आयोजन की तिथियां भी निर्धारित कर दी है। इसके अनुसार ये जागृति शिविर कुरई जनपद में १६ जनवरी को उत्कृष्ट विद्यालय कुरई में, छपारा जनपद में १८ जनवरी को उत्कृष्ट विद्यालय छपारा में, सिवनी जनपद में १९ जनवरी को कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सिवनी के उपर हॉल में, लखनादौन जनपद में २२ जनवरी को उत्कृष्ट विद्यालय लखनादौन में, केवलारी जनपद में २३ जनवरी को उत्कृष्ट विद्यालय केवलारी में, बरघाट जनपद में २४ जनवरी को उत्कृष्ट विद्यालय बरघाट में, धनौरा जनपद में २९ जनवरी को उत्कृष्ट विद्यालय धनौरा में तथा घंसौर जनपद में ३० जनवरी को जनपद सभाकक्ष घंसौर में आयोजित होंगे। इन जागृति शिविरों में संबंधित विकासखंड क्षेत्र में स्थापित सभी महाविद्यालय एवं उश्चतर माध्यमिक शालायें शामिल होंगी। इन जागृति शिविरों के लिये विकासखंड अधिकारियों व क्षेत्र संयोजकों को शिविर प्रभारी बनाया गया है। उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्याे को इन जागृति शिविरों के आयोजन के लिये शिविर प्रभारियों का सहयोगी बनाया गया है। कलेक्टर ने उक्त सभी प्राचार्याे से कहा है कि वे अपनी संस्थाओं के अनुसूचित वर्ग के अधिक से अधिक विद्याघ्थयों, बेरोजगार युवाओं को इन शिविरों से जोडें और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी इन शिविरों में उपस्थित होने के लिये कहें। साथ ही इन शिविरों में आवश्यक जानकारी के साथ स्वंय भी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने विकासखंड अधिकारियों एवं क्षेत्रीय मंडल संयोजकों को भी निर्देशित किया है कि वे शिविर दिनांकों एवं स्थलों पर आवश्यक व्यवस्थायें करें।

कोई टिप्पणी नहीं: