शुक्रवार, 4 जनवरी 2013

ओवैसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज


ओवैसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज

(रितु सक्सेना)

हैदराबाद (साई)। आंध्र प्रदेश पुलिस ने मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन विधायक अकबरूद्दीन ओवैसी द्वारा कुछ दिन पहले एक संप्रदाय विशेष के प्रति भड़काऊ भाषण देने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है। राज्य के पुलिस महानिदेशक दिनेश रेड्डी ने हैदराबाद में कहा कि कल शाम निजामाबाद और आदिलाबाद जिलों में दो अलग-अलग एफ आई आर दर्ज की गई हैं, जहां विधायक ने पिछले महीने कथित तौर पर भड़काऊ भाषण दिए थे। ओवैसी को जांच अधिकारियों के सामने अपना बयान दर्ज कराने के लिए पेश होने के नोटिस जारी किए गए हैं।
वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री वी नारायणसामी ने ओवैसी के भाषण को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक राजनीतिक नेता ने ऐसा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वे कहना चाहते है। कि देश की एकता और अखंडता बनाये रखने के लिए सांप्रदायिक सद्भाव बहुत जरूरी है। मामला अदालत में दर्ज करा दिया गया है और कोर्ट अपना निर्णय लेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: