मंगलवार, 26 फ़रवरी 2013

5 लाख रुपये का गबन करने के मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार


5 लाख रुपये का गबन करने के मामले में वांछित आरोपी  गिरफ्तार

(राजकुमार अग्रवाल)

कैथल (साई)। सीबीएड स्टुडैंट को दोगुना नगदी करने का लालच देते हुए षडय़ंत्र व जालसाजी तहत 5 लाख रुपये का गबन करने के मामले में वांछित आरोपी सीआईए पुलिस ने यमुनानगर से गिरफ्तार कर लिया है। उसके 2 अन्य साथियों की गिरफ्तारी व नगदी की बरामगी के लिए आरोपी का आज न्यायालय से 27 फरवरी तक 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया बरसाना वासी रमन कुमार यमुनानगर के खालसा कालेज में सीबीएड करते समय भाटिया नगर वासी जसवंत ङ्क्षसह के मकान में कमरा किराए पर रहता था। तब वहां उसकी जसवंत उसके पुत्र संटी व फतेहपुर भट्ट जिला सहारनपुर युपी वासी मोनु ने रमन से हुई थी तथा उन्होनें कहा कि वे नगदी दोगुना करने का धंधा करते है, तथा 10 दिन में दोगुनी रकम लौटा देते है। आरोपियों ने एक दो बार युवक की कुछ हजार रुपये की मामुली नगदी को दोगुना करके वापिस कर दिया तथा लालच दिया कि एक समय में ही मोटी रकम दोगुनी करवा लो। रमन ने जहां-तहां से 5 लाख रुपये जुटाए तथा तीनों को 23 मई 2012 के दिन बरसाना में नगदी दे दी। दस दिन बाद नगदी वापिस न मिलने पर वे बाद में भी टालमटौल करते रहे। युवक पंचायत लेकर भी आरोपियों के घर गया, परंतु उन्होनें पैसे नहीं लौटाए तथा जान से मारने की धमकी देने लगे। अंततरू युवक ने 19 दिसम्बर को एसपी कैथल कुलदीप ङ्क्षसह से फरियाद करते अपने साथ हुई ठगी बारे अवगत करवाया। 17 फरवरी को थाना पुंडरी में मामला दर्ज कर पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार जांच कार्य सीआईए पुलिस के सुपर्द किया गया। प्रवक्ता ने बताया इंस्पेक्टर राजकुमार के नेतृत्व में एएसआई रमेश चंद ने मामले की जांच करते हुए यमुनानगर से आरोपी जसंवत ङ्क्षसह को गिरफ्तार कर लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं: