दूसरे दिन भी झूमे
साई भक्त
(अशोक कुमार)
कोटद्वार (साई)।
श्री शिव शक्ति सांई मंदिर के तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन आयोजित भजन
संध्या में साई भजनों पर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। महोत्सव के दूसरे दिन शनिवार
को पं ललित मोहन शास्त्री के सानिध्य में साईं महाभिषेक के बाद हवन व साई बाबा की
आरती हुई। शाम को सुंदरकांड के बाद सत्य साई समिति की ओर से भजन संध्या में श्साईं
राम तेरा नाम जपे मन सुबह शाम..श्, श्साई माता-पिता दीन बंधु सखा..श्, श्राम नमो, राम नमो, रमो साई राम..श्, श्सिरड़ी नंदन
राधेश्याम..श् आदि भजनों पर श्रद्धालु भक्तिरस में सुधबुध खो बैठे। इस अवसर पर
समिति के अध्यक्ष संजय मित्तल के अलावा अशोक चौधरी, जीतेंद्र भाटिया, धनेंद्र सडाना, सुषमा जखमोला, दिनेश माहेश्वरी, लक्की शर्मा, सुनीता माहेश्वरी, नुपुर, शिवानी, पंकज आदि मौजूद
रहे। समिति सचिव जीतेंद्र भाटिया ने बताया कि महोत्सव के अंतिम दिन रविवार को
पूर्णाहुति के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें