शुक्रवार, 22 फ़रवरी 2013

पीलीभीत साई का पूजन अर्चन हुआ


साई का पूजन अर्चन हुआ

(राम कुमार)

पीलीभीत (साई)। नगर में साई बाबा के मंदिरों पर भक्तों की भीड़ जुटी और दीप दान कर प्रसाद वितरण किया गया। नकटादाना चौराहा समेत नई बस्ती के साई मंदिर में पूजन अर्चन किया गया।
वहीं, बीसलपुर में सांई भक्तों ने शहर में आज सांई बाबा की पालकी यात्रा धूमधाम से निकाली। जगह-जगह पुष्प वर्षा के साथ यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। गुरूवार को मुहल्ला बख्तावरलाल स्थित सांई बाबा के मंदिर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्र हुए और उन्होंने मंदिर परिसर से सांई बाबा की पालकी यात्रा धूमधाम से निकाली। पालकी यात्रा मंदिर से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गाे से होती हुई पुनरू मंदिर परिसर में आकर सम्पन्न हो गयी। कार्यक्रम में अमित सक्सेना, दिनेश चंद्र सक्सेना, अंजू गंगवार, सुंदरी गंगवार, सुरेंद्र मोहन एडवोकेट, रेनू सक्सेना, बंटी गंगवार, सुषमा सक्सेना सहित बड़ी संख्या में भक्तगण शामिल थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: