शुक्रवार, 22 फ़रवरी 2013

कैथल : अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ेंगे गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय


अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ेंगे गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय

(राजकुमार अग्रवाल)

कैथल (साई)। गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय प्राइवेट स्कूल वैल्फेयर एसोसिएशन के बैनर तले अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ेंगे। यह निर्णय मुन्दड़ी ब्लाक द्वारा काकौत गांव के सरस्वती सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के प्रांगण में आयोजित एक बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला प्रधान रविभूषण गर्ग ने की तथा जिला चेयरमैन कुलदीप पूनिया व कोषाध्यक्ष महेन्द्र सिंह विशेष तौर पर मौजूद थे। बैठक में तय किया गया कि विद्यालय चाहे मान्यता प्राप्त हों या गैर मान्यता प्राप्त, राजकीय हों या गैर राजकीय अपने प्रदेश के बच्चों को शिक्षा देकर कोई गल्त कार्य नहीं कर रहे। ये तो सरकार का सर्व शिक्षा अभियान में बहुत बड़ा सहयोग कर रहे हैं। एक ओर तो सरकार कह रही है बच्चा चाहे एक दिन भी विद्यालय न गया हो, वह आठवीं कक्षा में दाखिला ले सकता है, दूसरी ओर सरकार गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर रोक लगा रही है। सरकार का यह कदम गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों के साथ नाइंसाफी पूर्ण है। ये स्कूल शिक्षा देने के साथ-साथ अपने परिवार का निर्वाह तो चला ही रहे हैं साथ ही युवाओं को रोजगार भी दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि गैर मान्यता प्राप्त स्कूल आगामी 24 फरवरी को जवाहर पार्क में एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे जिसमें आगामी रणनीति तय की जाएगी। बैठक में बोलते हुए पूनिया ने कहा कि सरकार सरकारी स्कूलों को निजी हाथों में सौंपने की घोषणा कर रही है, दूसरी ओर गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर शिकंजा कस रही है जोकि यह सहन नहीं होगा। इस मौके पर मुन्दड़ी मण्डल का गठन किया गया जिसमें रमेश चंद को मुन्दड़ी ब्लाक को प्रधान, राजेन्द्र ढुल को उपप्रधान, मेहर सिंह को सचिव, वकील सिंह नैन को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसके इलावा जिला कार्यकारिणी में चीका के प्रमोद भार्गव को उपप्रधान की जिम्मेवारी सौंपी गई है। इस मौके पर सतीश कुमार, दलबीर सिंह, वकील सिंह, रमेश कुमार, पवन कुमार, सोनू शर्मा, रविन्द्र सिंह, मेहर सिंह, धर्मवीर ढुल, गुरनाम सिंह, राजेन्द्र ढुल, सुरेश कुमार, तरसेम गुप्ता, सुल्तान सिंह, शिव कुमार, राज कुमार, गुरमीत सिंह, अरविंद कुमार, गुलशन कुमार, ओम प्रकाश, रमेश चंद, नरेश कुमार, धर्मपाल, वीरेन्द्र ढुल, दर्शन सिंह आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: