साई के भजनों पर
रूके नहीं पग
(वर्षा अग्रवाल)
जमशेदपुर (साई)।
छोटा गोविंदपुर में साई बाबा मंदिर के वार्षिकोत्सव पर आयोजित भजन संध्या में लोग
अपने पांव रोक नहीं पाए और जमकर नाचे। साई बाबा मंदिर के वार्षिकोत्सव के भजन
संध्या के कार्यक्रम में जीप उपाध्यक्ष श्रीमती अनिता देवी एवं पार्षद सुनीता साह
मुख्यरूप से हिस्सा लीं। मंदिर के संस्थापक कंचन प्रसाद अतिथियों का स्वागत किये।
प्रातः आरती के बाद
पूजा अर्चना संपन्न हुआ। शाम में पालकी यात्रा निकाली गयी। जिसमें सैकड़ों भक्त
जुलूस के रूप में बैंड-बाजों के धून पर थिरकते हुये नगर भ्रमण में हिस्सा लिये।
वार्षिकोत्सव के भजन संध्या में कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से सबों को थिरके पर
मजबूर किया। साई दरवार के मंचन को भक्तों ने खूब सराहा। देर रात तक भजन गायन का
दौर चला। भक्ति गीतों एवं भजन की प्रस्तुति से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। इस अवसर
पर प्रसाद का वितरण भी किया गया।


New Delhi Time









कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें