शुक्रवार, 22 फ़रवरी 2013

सोना गिरा धड़ाम


सोना गिरा धड़ाम

(महेश)

नई दिल्ली (साई)। उंचाईयों पर लंबे समय रहने के बाद सोना अब धड़ाम से गिर गया है। वैश्विक बाजारों में मंदी की घारणा के बीच स्थानीय सर्राफा बाजार में स्टाकिस्टों की बिकवाली का दबाव बढने से सोने का भाव सात महीने में पहली बार लुढक कर 30,000 रुपये के नीचे आ गया।
सोना 480 रुपये की गिरावट के साथ 29,720 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। 21 जुलाई 2012 के बाद भाव इस स्तर पर आया है।पिछले दो दिन में सोने में 215 रुपये निकल गए थे। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से उठान कम जोर रहने से चांदी भी 1,250 रुपये लुढककर 54,550 रुपये प्रति किग्रा रह गयी। विगत दो सत्रों में चांदी में 1,050 रुपये की गिरावट दर्ज की गयी थी।
यहां सर्राफा व्यापारियों कहा कि अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की एक बैठक के विवरण की रपट के प्रकाशित होने के बाद अंतर्राष्ट्रीय बजार में सोना गत जुलाई के बाद से सबसे निम्न स्तर पर आ गया है। फेडरल रिजर्व के कार्रवाई विवरण से लगता है कि बैठक में मौद्रिक प्रोत्साहन पैकेज के जोखिम और लाभ के बारे में बहस हुई थी।
इसके अतिरिक्त शादी विवाह के मौसम समाप्त होने के कारण सुस्त घरेलू मांग तथा शेयर बाजार के घाटे की भरपाई करने के लिए निवेशकों द्वारा बिकवाली बढाने से भी कारोबारी धारणा प्रभावित हुई। वायदा बाजार में कमजोर रुख का असर भी स्थानीय सर्राफा बाजार में देखने को मिला।
घरेलू बाजार में सोना 99.9 और 99.5 शुद्धता के भाव 480.480 रुपये की गिरावट के साथ क्रमशरू 29,720 रुपये और 29,520 रुपये प्रति 10 ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव 150 रुपये टूटकर 25,150 रुपये प्रति आठ ग्राम रह गये।
इसी प्रकार चांदी तैयार के भाव 1,250 रुपये की गिरावट के साथ 54,550 रुपये और साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 1,800 रुपये लुढक कर 53,300 रुपये प्रति किग्रा बंद हुए। चांदी सिक्कों के भाव 1,000 रुपये की गिरावट के साथ लिवाल 78,000 रुपये और बिकवाल 79,000 रुपये प्रति सैकडा रह गये।

कोई टिप्पणी नहीं: