लक्ष्मीनारायण मंदिर प्राणप्रतिष्ठा एवं
कलशारोहण की तैयारियां जोरों पर
(अभिषेक दुबे)
सिवनी (साई)। स्थानीय बस स्टैण्ड में
स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में आगामी मई माह में अक्षय तृतीय के अवसर पर
त्रिदिवसीय कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं। ज्ञात होवे कि परमपूज्य स्वामी
श्री स्वरूपानंद जी शंकराचार्य की गरिमामयी उपस्थिति में दिनांक 10.5.2013 से 12.5.2013 तक भगवान श्री लक्ष्मी नारायण की
मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा एवं कलशारोहण कार्यक्रम संपन्न होना है। मूर्ति का आदेश
परमपूज्य गुरूजी की पसंद के पश्चात जयपुर के ख्यातिलब्ध मूर्तिकार को दे दिया गया
है, जिसकी संभावित कीमत लगभग 03 लाख रू. है। वहीं कलशारोहण की
जिम्मेदारी नगर के सराफा व्यापारी एवं सोनी समाज के द्वारा ले ली गई है। इसी
प्रकार अन्य व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी भी मंदिर के भक्तगणों ने उठा ली है।
कार्यक्रम की रूपरेखा के लिए समय- समय पर बैठकों का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसमें कार्यक्रम स्थल, जुलूस,भंडारा, अतिथि सत्कार, सांस्कृतिक कार्यक्रम और अन्य विषयों पर
भी चर्चा की जा चुकी है। भगवान श्री लक्ष्मीनारायण स्वामी के जिले के इस प्रथम
मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ है और कार्यक्रम को लेकर सभी में उत्साह है।
गुरूधाम दिघौरी में संपन्न भागवत में सिवनी से एक दल महाराजश्री का आर्शीवाद लेने
पहुंचा था, जहां उन्होंने सभी को मार्गदर्शन भी प्रदान किया। मंदिर समिति के
सदस्यों ने धार्मिक श्रद्धालुओं से तन-मन और धन से इस भव्य आयोजन से जुडऩे की अपील
की है, जिससे कार्यक्रम की भव्यता और बढ़ाई जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें