प्रशासन कर रहा भट्ठा मालिकों की अनदेखी
(ब्यूरो कार्यालय)
कैथल (साई)। हाईकोर्ट के आदेशानुसार
भट्ठों पर बी.पी.एल. कार्ड बनाकर मजदूरों को सस्ता राशन देना था, लेकिन आधा सीजन बीत जाने के बाद भी
मजदूरों को कुछ नहीं मिला है। ये कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन और मजदूरों के साथ
अन्याय है। यह आरोप लाल झंडा भट्ठा मजदूर यूनियन के जिला सचिव कामरेड़ नरेश रोहेड़ा
ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में लगाए। उन्होंने चेतावनी दी अगर जल्दी से मजदूरों को
भट्ठों पर सस्ता राशन व इस सीजन 2013 का नया रेट नहीं मिला तो यूनियन आंदोलन
करने पर मजबूर होगी। नरेश रोहेड़ा ने बताया कि किसी भी भट्ठे पर न तो आंगनवाड़ी
केंद्र खोले गए हैं और न ही पाठशालाएं शुरू हुई हैं। यहां तक कि भट्ठों पर मजदूरों
का चौकअप व दवाई भी नहीं दी गई, जिससे पता लगता है कि प्रशासन मजदूरों
के हितों के प्रति कितना गंभीर है। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष साहब ङ्क्षसह, बिल्लू गुलियाणा, सहसचिव राजेंद्र धूंधरेहड़ी, सदस्य चांदी तारागढ़, धर्मपाल, सुभाष, सुलतान, रामफल खरक, मनफूल आदि भी उपस्थित थे।

New Delhi Time









कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें