गुरुवार, 28 मार्च 2013

राउरकेला : साई पालकी निकली


साई पालकी निकली

(अनूप अग्रवाल)

राउरकेला (साई)। साई अगन प्लांट साइट रोड की ओर से दोल पूर्णिमा के मौके पर रविवार की शाम को साई बाबा की भव्य पालकी यात्रा निकाली गई। पांच सौ से अधिक महिला पुरुष भक्त शामिल होकर गाजा बाजा व भजन के साथ नगर परिक्रमा की। शाम को यहां भजन संध्या व साई की जीवनी पर नृत्य नाटिका का आयोजन हुआ। देर रात तक यहां भक्त झूमते गाते रहे तथा संध्या आरती व प्रसाद सेवन के साथ इसका समापन हुआ।
साई अगन प्लांट साइट रोड की ओर से दोल पूर्णिमा पर रविवार की शाम साढ़े तीन बजे साई बाबा की पालकी यात्रा कल्याण मंडप प्लांट साइट रोड से से निकली गई। गाजा बाजा व आकर्षक झांकी तथा बाबा की पालकी के साथ महिला पुरुष भक्त मेन रोड से डेली मार्केट, कचहरी रोड से उदितनगर होकर उरामपाड़ा से पावर हाउस रोड होकर शाम करीब रात साढ़े नौ बजे प्लांट साइट कल्याण मंडप पहुंचे। शाम को यहां बाबा का भजन संध्या नृत्य नाटिका का आयोजन किया गया जिसमें बाल कलाकारों ने आकर्षक ढंग से साई बाबा जीवनी पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इसके आयोजन में साई भक्त विश्वजीत नायक, क्षेत्रमोहन राउत, प्रसन्न सेनापति, देवव्रत बिहारी, प्रणय नायक बड़ी संख्या में महिला पुरुषों ने अहम भूमिका निभाई। संध्या आरती व प्रसाद सेवन के साथ इस कार्यक्रम का समापन हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं: