शनिवार, 13 अप्रैल 2013

मुख्यमंत्री ने किया प्रतिमा का अनावरण


मुख्यमंत्री ने किया प्रतिमा का अनावरण

(अभय नायक)

रायपुर (साई)। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज शाम गरियाबंद जिले के विकासखण्ड मुख्यालय फिंगेश्वर के नजदीक ग्राम जामगांव में अंचल के वरिष्ठ पत्रकार और समाज सेवी स्वर्गीय श्री वीरेन्द्र दीपक की प्रतिमा का अनावरण किया। समारोह का आयोजन वीरेन्द्र दीपक शिक्षा महाविद्यालय परिसर में किया गया। डॉ। सिंह ने समारोह को सम्बोधित करते हुए छत्तीसगढ़ की पत्रकारिता में स्वर्गीय श्री दीपक के योगदान को याद किया और कहा कि स्वर्गीय श्री वीरेन्द्र दीपक एक निष्पक्ष तथा निर्भीक पत्रकार थे, जिन्होंने पत्रकारिता को समाज सेवा का माध्यम बनाया था। डॉ। रमन सिंह ने इस अवसर पर स्वर्गीय श्री वीरेन्द्र दीपक के साथ काम कर चुके अंचल के पांच वरिष्ठ पत्रकारों, गरियाबंद निवासी सर्वश्री फारूख मेमन, भीखू भाई मयारी, मनोज वर्मा और भरत बखारिया तथा राजिम के श्री श्याम किशोर शर्मा को आयोजकों की ओर से सम्मानित किया। कार्यक्रम में लोकसभा सांसद श्री चन्दूलाल साहू और विधायक श्री अमितेष शुक्ला भी उपस्थित थे। स्वर्गीय श्री वीरेन्द्र दीपक की सुपुत्री तथा रायपुर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती श्वेता शर्मा ने भी समारोह को सम्बोधित किया।

कोई टिप्पणी नहीं: