वुलन
प्रतिनिधिमण्डल मिला कुन्नर से
(श्याम एन.रंगा)
बीकानेर (साई)।
राजस्थान स्टेट वूलन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रतिनिधि मण्डल ने स्थानीय सर्किट
हाऊस में कृषि राज्य मंत्री गुरमीत कुन्नर का स्वागत कर धन्यवाद ज्ञापित किया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल कल्ला ने बताया कि ऊन पर मण्डी टैक्स समाप्त करने से
राज्य का ऊन व्यवसायी काफी राहत महसूस कर रहा है और इसलिए कृषि राज्य मंत्री का आज
धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कल्ला ने कहा कि मण्डी टैक्स समाप्त करना ऊन उद्योग के
विकास में मील का पत्थर साबित होगा व इससे ऊन उद्योग को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर
पहचान बनाने में मदद मिलेगी। कल्ला ने कहा कि ऊन उद्योग के संरक्षण व विकास के लिए
यह महत्वूपर्ण कदम है और राजस्थान का ऊन उद्यमी अशोक गहलोत सरकार के इस कदम का
तहेदिल से स्वागत करता है। इस अवसर पर एसोएिसशन के उपाध्यक्ष श्याम कोठारी, कोषाध्यक्ष महेश
कोठारी, सचिव जय
सेठिया, कार्यकारिणी
सदस्य गौरीशंकर सोमाणी, अशोक सुराणा, संजय राठी, संरक्षक शीबू बाबू
अग्रवाल सहित कईं ऊन उद्यमी व व्यवसायी उपस्थित थे। राज्य मंत्री गुरमीत कुन्नर का
एसोसिएशन की ओर से अभिनन्दन पत्र भेंट कर स्वागत किया गया।
द बीकानेर वूल
इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रतिनिधि मण्डल ने आज स्थानीय सर्किट हाऊस में कृषि
राज्य मंत्री गुरमीत कुन्नर से मुलाकात कर मण्डी से संबंधित अपनी समस्याओं से अवगत
करवाया व इसके निस्तारण की मांग की। एसोसिएशन के अध्यक्ष जगत नारायण कल्ला ने
बताया कि मंत्री महोदय से मांग की गई है कि बीकानेर की मण्डी में दुकानों के आवंटन
से संबंधित करीब 246 मामले
लम्बित पड़े हैं, इन लम्ब्ति
भूखण्डों का शीध्र आवंटन किया जाए और इस संबंध में जो पत्रावलियां लम्बित पड़ी है
उनका शीघ्र निस्तारण किया जाए। मण्डी डायरेक्टर रामदयाल सारण ने बताया कि मंत्री
जी से मांग की गई है कि मण्डी की दुकानों का जो मालिकाना हक दिया गया है उस पर
ब्याज की माफी की जाए ताकि मण्डी का व्यापारी इस अतिरिक्त बोझ से मुक्त हो सके। इस
प्रतिनिधि मण्डल में नानूराम भोबिया, लालजी राठी सहित मण्डी के कईं व्यापारी व
दुकानदार शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें