सोमवार, 31 मार्च 2014

ओला पीड़ितों को क्या भूल गए दिनेश!


ओला पीड़ितों को क्या भूल गए दिनेश!

दिनेश का भाजपा को समर्थन. . .

(अय्यूब कुरैशी)


सिवनी (साई)। सिवनी के निर्दलीय विधायक दिनेश राय द्वारा गत दिवस बालाघाट में नरेंद्र मोदी का मंच साझा करना और भाजपा के साथ कदम मिलाने की बात कहने की व्यापक प्रतिक्रयाएं सामने आ रही हैं। इस संबंध में सोशल मीडिया पर क्या कहते हैं मित्रोंवाली पोस्ट वायरल हो रही है।
इस पोस्ट में कहा गया है कि सिवनी के निर्दलीय विधायक दिनेश राय जिन्होंने किसी पार्टी का झंडा नहीं उठाने का वायदा जनता से विधान सभा चुनाव के पहले किया था, अब लोकसभा में भाजपा का सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं। सिवनी विधानसभा में ओलावृष्टि से फसलें तबाह हई हैं। किसानों के घर चूल्हे नहीं जल पा रहे हैं। दिनेश राय अगर नरेंद्र मोदी के सामने ही शिवराज सिंह चौहान से सिवनी विधानसभा के किसानों को तत्काल राहत दिए जाने की शर्त पर सपोर्ट देते तो सिवनी विधानसभा के लोग उनके ऋणी रहते, इस तरह का कोई वाक्या नहीं हुआ।
पोस्ट में आगे कहा गया है कि लगता है दिनेश भाई भी अब मंझे हुए राजनेता हो गए हैं। मुख्यमंत्री चाहे किसी दल का हो उसका साथ देने का वायदा करने वाले दिनेश भाई ने अच्छा काम किया है पर किसानों के लिए वे क्या कर रहे हैं इस बारे में जनता को अगर बता देते तो बेहतर होता। क्या अब उम्मीद की जाए कि लोकसभा चुनावों में सिवनी विधानसभा में उत्साह का संचार करने के लिए जिम्मेदार नगर पालिका अध्यक्ष राजेश त्रिवेदी और दिनेश राय साथ-साथ चुनाव प्रचार पर निकलेंगे. . .।
इस पोस्ट के संबंध में लोगों की प्रतिक्रियाएं मिलीजुली सामने आ रही हैं। इसके पहले भाजपा के कुछ नेता नरेंद्र मोदी की सभा में दिनेश राय के द्वारा शुक्रवारी बाजार में घोषणा पत्र जारी किए जाते समय किसी दल का झंडा नहीं उठाने की बात कही गई थी को भी चर्चाओं का मुद्दा बनाया गया था।
वहीं, एक नेता ने नाम उजागर न करने की शर्त पर कहा कि दिनेश राय अपना सियासी नफा नुकसान खुद जानें, पर कम से कम गरीब किसानों की तबाह हुई फसल के बारे में नरेंद्र मोदी के सामने तो इस बात को रख देते।

किसानों से लेना देना नहीं कांग्रेस भाजपा को!
गौरतलब है कि मण्डला में चुनावी सभा को संबोधित करने आए कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मण्डला व बालाघाट में चुनावी सभा करने आए भाजपा के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी द्वारा सिवनी जिले के किसानों की ओलावृष्टि में तबाह हुई फसल का जिकर करना भी मुनासिब नहीं समझा गया, जिससे लगने लगा है कि दोनों ही दलों के शीर्ष नेताओं को या तो यहां की जमीनी हालात के बारे में बताया नहीं गया है, या बताया गया है तो उन्होंने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया है।

मचने लगा पानी का हाहाकार!


मचने लगा पानी का हाहाकार!

(अखिलेश दुबे)

सिवनी (साई)। गर्मी की दस्तक के साथ ही जिला मुख्यालय में पानी के संकट की चिरपरिचित शुरूआत हो चुकी है। अनेक वार्डों में एक सप्ताह से नियमित तौर पर नल नहीं आने से हाहाकार मचा हुआ है। नपुंसक नगर पालिका प्रशासन की मदमस्त चाल देखकर लग रहा है, मानो गर्मी के मौसम में पानी का संकट और अधिक गहरा सकता है।
पिछले एक सप्ताह से मौसम में घुली ठण्ड एकाएक गायब हो चुकी है। अब भगवान भास्कर का रौद्र रूप सबके सामने आता जा रहा है। अपरान्ह ग्यारह बजते ही लोगों के कण्ठ सूखने आरंभ हो जाते हैं। लोगों के घरों में कूलर की आवाज सुनाई देने लगी है। इसके साथ ही साथ नगर पालिका प्रशासन के नकारेपन के चलते पानी का संकट भी तेजी से गहराने लगा है।
जिले के अनेक वार्ड ऐसे हैं जहां पानी का संकट साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। नगर के विवेकानन्द वार्ड, अकबर वार्ड, शास्त्री वार्ड सहित अनेक हिस्सों में पानी का संकट तेजी से गहराने लगा है। आलम यह है कि अनेक घरों में दो-दो नल कनेक्शन होने के बाद भी पानी की एक बूंद भी उन्हें नसीब नहीं हो पा रही है।
शहर में बाहुबली चौराहे से सर्किट हाउस मार्ग पर लगे एक सार्वजनिक नल ने तो एक सप्ताह से पानी ही नहीं उगला है जिससे यहां आसपास के दुकानदारों का जीना मुहाल हो रहा है। दुकानदार दूर-दूर जाकर पीने का पानी लेकर आ रहे हैं। नगर पालिका के पार्षद भी अपने-अपने वार्ड की सुध तक नहीं ले रहे हैं।
लोगों का मानना है कि अभी तो गर्मी का आगाज़ हुआ है। जैसे-जैसे गर्मी की तपन तेज होगी वैसे-वैसे पानी का संकट तेजी से बढ़ सकता है। कुछ लोगों का कहना है कि इसके पहले विधानसभा चुनाव के दौरान भी इसी तरह का संकट उत्पन्न हुआ था और अब लोकसभा चुनाव सिर पर हैं। कहीं, ऐसा तो नहीं कि यह किसी षणयंत्र के तहत किया जा रहा हो।

भयमुक्त हो चुके कर्मचारी!


भयमुक्त हो चुके कर्मचारी!

(शरद खरे)

सिवनी जनपद के तहत छुई के समीप मानेगांव प्राथमिक शाला के एक दर्जन बच्चे मटर खाने से बीमार पड़ गए। कहा जा रहा है कि यह मटर फफूंद लगा हुआ था। इन बच्चों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में दाखिल करवाया गया, जहां इनकी हालत खतरे से बाहर है। यह मटर तीन दिन पहले से फुलाकर रखी, बताई जाती है। कहा जा रहा है कि पिछले तीन दिनों से यहां खाना नहीं बनाया गया था, और तीन दिन पहले फुलाई गई मटर को ही बच्चों को खिला दिया गया, जो आपत्तिजनक है।
वैसे भी गर्मी का मौसम आ चुका है और गर्मी के मौसम में खाना अपेक्षाकृत जल्दी ही खराब हो जाता है। इसकी परवाह शायद ही किसी को हो। दरअसल, ज्यादा से ज्यादा लाभ कमाने की जुगत में ठेकेदारों द्वारा सरकारी कर्मचारियों को अपने पक्ष में कर अवैध काम धंधों को अंजाम दिया जाता है। किसी भी रास्ते से मुनाफा कमाने की जुगत में लोग यह भूल जाते हैं कि इससे किसी का कितना बड़ा नुकसान हो सकता है। हो सकता है कि इससे किसी की जान पर भी बन आए।
सिवनी जिले में कर्मचारियों के मानस पटल से प्रशासनिक भय पूरी तरह समाप्त होता दिख रहा है। इसका कारण यह है कि जिला कलेक्टर कई बार मध्यान्ह भोजन का निरीक्षण स्वयं कर चुके हैं। अगर जिला कलेक्टर स्वयं निरीक्षण कर रहे हैं और उनके निरीक्षण करते हुए चित्रों के साथ समाचारों का प्रकाशन और प्रसारण हो रहा हो तो इससे जिले भर में यह संदेश जाना चाहिए था कि कम से कम मध्यान्ह भोजन में तो कोताही जिला प्रशासन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं ही करेगा। विडम्बना ही कही जाएगी कि अनुविभाग या तहसील स्तर पर मध्यान्ह भोजन के निरीक्षण में अनुविभागीय राजस्व अधिकारी और तहसीलदार पूरी तरह उदासीन रूख ही अख्तियार कर रहे हैं।
यह वाकई गंभीर मामला है। इस तरह की लापरवाहियां क्षम्य अपराध की श्रेणी में कतई नहीं आती हैं। इसके पहले कुरई विकास खण्ड में भी इसी तरह का वाक्या हो चुका है। उससे भी प्रशासन ने सबक नहीं लिया, जिसकी परिणिति अब इस रूप में सामने आई है। इस घटना की तो न्यायिक जांच होनी ही चाहिए, और दोषी सरकारी कर्मचारियों की बर्खास्तगी जैसी कठोर कार्यवाही होना चाहिए। ठेकेदार का अनुबंध समाप्त करना इसका इकलौता विकल्प नहीं है। ठेकेदार अब दूसरे नाम से ठेका ले लेगा, और वही लापरवाही फिर सामने आ सकती है। जिला प्रशासन को चाहिए कि इस संबंध में अब कठोर कदमउठाए।

छुट्टी मनाने जा रहे तीन नक्सली गिरफ्तार


छुट्टी मनाने जा रहे तीन नक्सली गिरफ्तार

(ब्यूरो कार्यालय)

भोपाल (साई)। मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में तीन नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस बल और हाक फोर्स की संयुक्त कार्रवाई में इन्हें पकड़ा गया। जानकारी के अनुसार ये ग्रामीणों के वेश में छत्तीसगढ़ स्थित अपने घर जा रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सबुन मरकाम निवासी लमरा, अजोर सिंह सिरसाम निवासी लखन झिरिया, केवल सिंह गौड़ निवासी काशी बहरा छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव स्थित अपने घर जा रहे थे। पुलिस को मुखबिर द्वारा इसकी सूचना पहले से ही मिल चुकी था। इसलिए राजनांदगांव जाने वाले सभी रास्तों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही थी।
जैसे ही ये 9 जनवरी के शाम ग्रामीणों के वेश में निकले पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। पहले तो उन्होंने आनाकानी की, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर अपना नक्सली होना कुबूल लिया। जानकारी के अनुसार ये तंडादलम नामक स्थन पर काफी सक्रिय हैं और परिवार के साथ छुट्टी मनाने घर जा रहे थे। तीनों नक्सली बरकटा थाना क्षेत्र के बताये जा रहे हैं।

स्वीकारी आगजनी की घटना
पकड़े गये तीनों नक्सली खतरनाक बताए जा रहे हैं। इन पर पांच-पांच हजार रूपए का इनाम भी घोषित किया था। बीते दिनों उन्होंने देवरबेली, केवराटोला व लुड़ामा गांव के पास बांस से भरे हुए ट्रक को आग के हवाले कर दिया था। आरोपियों ने अपना गुनाह कुबूल लिया है। 

बीजेपी से निकाले गए जसवंत ने साधा राजनाथ, मोदी पर निशाना


बीजेपी से निकाले गए जसवंत ने साधा राजनाथ, मोदी पर निशाना

(शैलेंद्र)

जैसलमेर (साई)। बीजेपी से निष्कासित किए गए जसवंत सिंह ने रविवार को नरेंद्र मोदी और उनके इर्द-गिर्द केंद्रित प्रचार पर हमला बोलते हुए एक व्यक्ति की पूजाकी निंदा की और कहा कि दुनिया ऐसे लोगों की कब्रों की भरमार है, जिनके बारे में यह माना जाता था कि वह अपने देशों के लिए अत्यावश्यक हैं।
जसवंत सिंह को शनिवार को बीजेपी से छह वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया गया था, क्योंकि उन्होंने बाड़मेर सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नाम वापस लेने से इनकार कर दिया था।
उन्होंने कहा कि कोई भी राजनीतिक पार्टी एक व्यक्ति की दासी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने इसके साथ ही बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह पर कड़ा हमला करते हुए कहा कि उन्होंने पार्टी को उनके (राजनाथ सिंह के) अध्यक्ष बनने को लेकर चेतावनी दी थी और यह भी कहा था कि पार्टी को उनके निर्णय का खामियाजा उठाना पड़ेगा।

कांग्रेस ने रायपुर में चौथी बार कैंडिडेट बदला


कांग्रेस ने रायपुर में चौथी बार कैंडिडेट बदला

(अभय नायक)

रायपुर (साई)। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की रायपुर लोकसभा सीट से चौथी बार अपना कैंडिडेट बदला है और दिग्गज नेता सत्यनारायण शर्मा को फिर से मैदान में उतारा है। शर्मा ने बताया कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने कल देर रात इस बारे में निर्णय लिया।
इससे पहले कुर्मी समुदाय की छाया वर्मा को 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर पार्टी ने अपना कैंडिडेट घोषित किया था। बाद में विधायक और पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा को उम्मीदवार बनाने से कुर्मी समुदाय ने नाराजगी जताई और उनकी उम्मीदवारी का विरोध किया।
इसके बाद एक बार फिर रायपुर से छाया वर्मा के नाम को हरी झंडी दे दी गई। इस बदलाव से कुछ कांग्रेसी नेता नाराज हो गये। शर्मा के समर्थकों ने 16 मार्च को पार्टी मुख्यालय में तोड़फोड़ की और उनकी उम्मीदवारी की मांग की। पार्टी ने कल देर रात शर्मा को फिर से अपना कैंडिडेट घोषित कर दिया। उनके खिलाफ पूर्व केंद्रीय मंत्री और छह बार भाजपा के सांसद रहे रमेश बैस मैदान में हैं।

उमर अब्दुल्ला की मंत्री ने वोट के लिए कुरान की कसम दिलाई


उमर अब्दुल्ला की मंत्री ने वोट के लिए कुरान की कसम दिलाई

(विनोद नेगी)

श्रीनगर (साई)। सोशल नेटवर्किंग साइट पर चल रहे एक वीडियो क्लिप जम्मू कश्मीर की सत्तारूढ़ नेशनल कांफ्रेंस सरकार के लिए शर्मिंदगी का सबब बन सकता है।
इस वीडियो में उमर अब्दुल्ला कैबिनेट की एकमात्र महिला सदस्य एवं राज्य की समाज कल्याण मंत्री सकीना इट्टू एक व्यक्ति को कुरान की कसम देकर समर्थन का वादा लेती दिख रही है। सोशल साइट्स पर खूब चल रहे इस विडियो में दिख रहा है कि यह शख्स कसम नहीं लेना चाहता। हालांकि नूराबाद की विधायक सकीना और उनके सहयोगी बार-बार उनसे ऐसा करने को कह रहे हैं।
विडियो में इट्टू कहती दिख रही हैं कि वह उनकी बेटी की तरह है, आप अपने हाथों में कुरान रख कर कसम खाएं कि आप पहले की तरह इस चुनाव में भी हमारा समर्थन करेंगे। इस पर वह बुजुर्ग शख्स कहते हैं कि वह मैडम (इट्टू) के लिए काम करेंगे, लेकिन वह कसम नहीं लेंगे।

सपा नेता ने दिया शर्मनाक बयान


सपा नेता ने दिया शर्मनाक बयान

कहा माया भी कुंआरी और मोदी भी कुंवारे, दोनों का रिश्तो पक्कौ

(ब्यूरो कार्यालय)

शामली (साई)। लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है नेताओं के विवादित बयानों की बाढ़ सी आ गई है। यूपी के कैराना लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नाहिद हसन ने भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीेदवार नरेन्द्रे मोदी और बसपा सुप्रीमो मायावती के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक और गैरजिम्मे्दाराना बयान दिया है।
हसन के इस बयान के बाद विवाद शुरु हो गया है। इस विवादास्पदद बयान को लेकर नाहिद हसन पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मोदी व मायावती पर प्रहार करते हुए हसन ने कहा कि मायावती और नरेन्द्रय मोदी का रिश्तार पुराना है। नाहिद ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि मायावती भाजपा नेता नरेन्द्र मोदी की गोद में तीन बार बैठ चुकी हैं। सपा नेता ने कहा कि माया भी कुंवारी हैं और मोदी भी कुंवारे, दोनों का रिश्तौ पक्को
नाहिद हसन ने कहा कि मायावती ने पहले उनके दादा से पंगा लिया था, दूसरी बार पिताजी से। उन्होंाने कहा कि मायावती ने अब पंगा उनके साथ लिया है। उनका मतलब था के 1984 के लोकसभा चुनाव में उनके बाबा अख्तर हसन ने मायावती को हराया था। उसके बाद लखनऊ में गेस्ट हाउस कांड उनके पिता मुनव्वर हसन का नाम भी उछला था। अब यदि मायावती उनके सामने प्रचार करने आती है तो वो भी उसे देख लेंगे।
साथ ही नाहिद ने कहा कि मायावती का पागल हाथी शामली व कैराना में नहीं घुस पाएगा।सुर्खियां बटोरने के चक्कार में नाहिद यहां तक भूल गए कि अब तक उनकी मां ठैच् से ही सांसद रही हैं। नाहिद ने शामली में इंटर कॉलेज के पास एक सभा को संबोधित करते हुए ये बयान दिया। आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर नाहिद हसन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। शामली के जिला मजिस्ट्रेट एन पी सिंह ने रविवार को कहा कि समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नाहिद हसन के खिलाफ आईपीसी की धारा 171 के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है।

तोहफे में चोर दे गया नोट गिनने की मशीन


तोहफे में चोर दे गया नोट गिनने की मशीन

(विजय सिंह राजपूत)

इंदौर (साई)। चोर चोरी करने के लिए आएगा तो कुछ न कुछ सामान लेकर ही जाएगा, लेकिन चोर घुसे और सामान ले जाने के बजाय कुछ छोड़कर चला जाए तो किसी आश्चर्य से कम नहीं होगा, लेकिन घ्सा हुआ है। बदमाश चोरी करने के लिए घुसा, लेकिन कुछ लेकर नहीं गया बल्कि दुकान मालिक के लिए तोहफे में नोट गिनने की मशीन छोड़कर चला गया।
पुलिस के अनुसार विजय पिता बनारसीलाल चोपड़ा निवासी जानकी नगर ने बताया कि उनकी जवाहर मार्ग पर चोपड़ा टेंट सप्लायर्स के नाम से दुकान है। बदमाश उनकी दुकान का ताला तोड़कर चोरी की नीयत से अंदर घुस गया था। बदमाश ने दुकान को तलाशा, लेकिन उसे घ्सा कुछ नहीं मिला, जिसे वह चुराकर ले जाए। वहां पर टेंट का सामान रखा हुआ था। बदमाश वहां से बगैर चोरी कर चला गया। जाते-जाते वहां नोट गिनने की मशीन छोड़ गया। सुबह वह जब दुकान पर पहुंचे, तो ताला टूटा देख पहले तो उन्हें झटका लगा, लेकिन बाद में जब कुछ भी चोरी न जाने का पता चला तो राहत की सांस ली। जब उन्हें पता चला कि चोर दुकान में नोट गिनने क ी मशीन छोड़ गया है तो वह भी आचर्यचकित रह गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने नोट गिनने की मशीन को जब्त कर लिया है। पुलिस को शंका है कि बदमाश मशीन कहीं ओर से चुराकर लाया होगा और वहां चोरी करने के लिए घुसा, लेकि न सामान नहीं ले जा सका। पकड़े जाने के डर से उसने मशीन वहीं पटक दी। पुलिस आसपास के इलाके में देख रही है कि कहीं से मशीन चोरी तो नहीं हुई है। केस दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।

शिक्षक ने किया 6 साल की मासूम से रेप


शिक्षक ने किया 6 साल की मासूम से रेप

(हिना देशमुख)

बालाघाट (साई)। मध्यप्रदेश के कटंगी थानाक्षेत्र में एक शिक्षक ने गुरू और शिष्य के रिश्ते को कलंकित कर 6 वर्षीय मासूम को अपनी हवस का शिकार बना लिया। घटना उस वक्त हुई जब लंच के दौरान बच्ची स्कूल के पास ही खेल रही थी।
जानकारी के अनुसार कटंगी थाना वार्ड नं. 12 निवासी संतोष देशमुख कटंगी प्राथमिक शाला में शिक्षक है। पीडित मासूम बच्ची स्कूल समीप ही रहती है। संतोष की उस पर कई दिनों से नजर थी। दोपहर के वक्त जैसे ही लंच हुआ। संतोष स्कूल के बाहर आया जहां मासूम खेल रही थी। शिक्षक ने उसे अपनी मीठी-मीठी बातों में लगाकर बुला लिया और एकांत में लेजाकर उससे दुष्कर्म कर डाला।
संतोष की वैहशियाना हरकत से बच्ची घबरा गई और डरी सहमी हुई घर पहुंची। परिजनों ने उससे इसका कारण पूछा तो उसने संतोष के कुकर्म को बयान कर दिया। परिजनों ने पुलिस में संपर्क किया। शनिवार को पुलिस ने आरोपी को हिरासत मे ले लिया है। सोमवार को उसे न्यायालय में पेशकर जेेल भेज दिया जाएगा।

भाजपा जीत के चक्कर में कर रही गलतियां : प्रभात झा


भाजपा जीत के चक्कर में कर रही गलतियां : प्रभात झा

(एस.के.कौशल)

नरसिंहपुर (साई)। सत्ता पाने के लिए भाजपाई इतने बेकरार हैं कि हर किसी को पार्टी में प्रवेश दिया जा रहा है। खुद भाजपा के वरिष्ठ नेता भी इस बात को मान रहे हैं।
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने भी बड़ी साफगोई दिखाते हुए यह बात मानी कि हमें जीतने वाले उम्मीदवार चाहिए, इसलिए कुछ समझौते करने पड़ रहे हैं। उन्होंने जिला भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से कहा कि हमें हर हाल में 272 सीटों का आंकड़ा प्राप्त करना है।
ऐसे में पार्टी से कुछ गड़बडियां हो सकती हैं। झा की यह स्वीकारोक्ति तब आई जब आपराधिक और भ्रष्ट छवि के नेताओं को भाजपा में लेने पर पत्रकारों ने प्रश्। किए। हालांकि उन्होंने इसके लिए यह सफाई भी दी कि पार्टी के विस्तार के लिए यह हो रहा है।
इससे पूर्व झा ने भाजपा प्रत्याशी उदय प्रताप सिंह के समर्थन में सभाओं एवं कार्यकर्ताओं की बैठक लेने जिले के विभिन्न स्थानों का दौरा किया। वहीं शुक्रवार को उन्होंने गाडरवारा मे कार्यकर्ताओं की बैठक ली। जिसमें उन्होंने कहा कि महंगाई और भ्रष्टाचार बढ़ाकर कांग्रेस ने देश की दुर्दशा की है।

रेलवे आरक्षण केंद्रों पर भी रहेगी चुनाव आयोग की नजर


रेलवे आरक्षण केंद्रों पर भी रहेगी चुनाव आयोग की नजर

(दीप्ति)

भोपाल (साई)। चुनाव आचार संहिता के दायरे से अब रेलवे विभाग भी दूर नहीं रहा। जी हां जानकारी के अनुसार एक साथ दस या अधिक टिकट आरक्षित कराने या ग्रुप में रिजर्वेशन कराने वाले यात्रियों पर भी चुनाव आयोग की नजर रहेगी। दस से अधिक रिजर्वेशन कराने वालों का लेखा-जोखा चुनाव आयोग को दिया जा सकता है।
सूत्रों के अनुसार इस बारे में चुनाव आयोग ने रेल मंत्रालय को एक सर्कुलर जारी किया है। इसमें दस या अधिक आरक्षित गु्रप टिकट लेने वालों की जानकारी चुनाव आयोग को भेजने का जिक्र किया गया है। आयोग ने स्टेशन पर संदिग्धों पर भी कड़ी निगरानी रखने के आदेश दिए है।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार चुनाव अवधि में चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन न हो और राजनीतिक दल यात्रियों को मुफ्त यात्रा की सुविधाएं मुहैया न करा सकें इसके लिए गु्रप रिजर्वेशन और दस से अधिक टिकट कटवाने वाले लोगों पर निगरानी रखी जाएगी। आवश्यकता पडऩे पर ऐसे यात्रियों की सूची चुनाव आयोग को भी सौंपी जा सकती है। आयोग के सर्कुलर में कहा है कि टिकट लेने वालों पर विशेष निगरानी रखी जाए।

यहां चुनाव आयोग नहीं बल्कि भाजपा की सरकार चल रही है: धनोपिया


यहां चुनाव आयोग नहीं बल्कि भाजपा की सरकार चल रही है: धनोपिया

(प्रदीप आर्य)

भोपाल (साई)। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता जेपी धनोपिया ने आरोप लगाया है कि आचार संहिता के दौरान भी मप्र में चुनाव आयोग की नहीं बल्कि भाजपा की सरकार चल रही है।
धनोपिया ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस की ओर से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को रविवार को एक शिकायत की गई। इस शिकायत में कहा गया है कि खंडवा, झाबुआ, गुना और ग्वालियर सहित अन्य संसदीय क्षेत्रों में कई अधिकारी भाजपा के कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे हैं। कांग्रेस की शिकायत के बावजूद इन अधिकारियों-कर्मचारियों को हटाया नहीं जा रहा है। इनमें से ज्यादातर एक ही स्थान पर तीन वर्ष से अधिक समय से पदस्थ हैं। कांग्रेस ने इनकी सूची भी सीईओ को दी है।

आज खोले जाएंगे डिप्टी कमिश्नर पूनम के बैंक लॉकर


आज खोले जाएंगे डिप्टी कमिश्नर पूनम के बैंक लॉकर

(संतोष पारदसानी)

भोपाल (साई)। शुक्रवार की रात बिल्डर राजेश भदौरिया से दस लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए सीबीआई द्वारा गिरफ्तार की गई इनकम टैक्स की डिप्टी कमिश्नर पूनम राय और उनके पति एवं भाजपा के निलंबित नेता गणेश मालवीय के चार बैंक लॉकर सोमवार को खोले जाएंगे। इन लॉकरों में से सोना-चांदी व नकदी नोट निकलने की संभावना जताई जा रही है।
सीबीआई सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि शनिवार को डिप्टी कमिश्नर पूनम राय व उनके पति गणेश मालवीय से पूछताछ व उनके घर में छापामारी के दौरान हुई कार्रवाई में संपत्ति के दस्तावेज, सोने व हीरे के जेवर व करीब ढाई लाख रुपए नकद जब्त किए गए थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भरत नगर स्थित आयकर कॉलोनी में पूनम राय के मकान में दस्तावेजों की जांच के बाद दो बैंक लॉकरों का पता भोपाल में व दो बैंक लॉकर दिल्ली में होने का पता चला है। यह चारों बैंक लॉकर सोमवार को खुलवाए जाएंगे।

डिजिटल हस्ताक्षर में बरतें सावधानी, हो सकता है दुरुपयोग


डिजिटल हस्ताक्षर में बरतें सावधानी, हो सकता है दुरुपयोग

(राजेश शर्मा)

भोपाल (साई)। लोगों को डिजिटल हस्ताक्षर के उपयोग में सतर्कता बरतने चाहिए। दरअसल, अब बैंक कर्मी से लेकर पटवारी स्तर तक डिजिटल हस्ताक्षर को प्रयोग हो रहा है। यदि कोई डिजिटल हस्ताक्षर में छेड़छाड़ कर दे तो किसी की भी जमीन के मालिकाना हक में बदलाव हो सकता है। लिहाजा इसके लिए सुरक्षा नीति बनाने की जरूरत है।
मप्र शासन के सूचना प्रौद्योगिकी आयुक्त हरिरंजन राव ने रविवार को यह जानकारी दी। वे माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में साइबर सुरक्षा विषय पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि लोग एप डाउनलोड करने से पहले सावधानियां बरतें। एंटी वायरस, मालवेयर आदि के प्रयोग से अपने कंप्यूटर और मोबाइल को सुरक्षित बनाने के लिए कहा।
अध्यक्षीय उद्बोधन में यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर बीके कुठियाला ने कहा कि इंटरनेट के जनक टिम वर्नस ली ने लोगों को मुफ्त में इंटरनेट मुहैया कराया। इसके लिए पेटेंट तक नहीं किया गया। इसी कारण लोगों को इंटरनेट तो मुफ्त में मिल जाता है, लेकिन अब साइबर अपराध के कारण उसकी सुरक्षा महंगी पड़ती है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने चरखे के प्रयोग से आम आदमी को जोड़ा था और अब यह काम इंटरनेट कर रहा है।

मुख्य सचिव ने की कलेक्टरों से चर्चा


मुख्य सचिव ने की कलेक्टरों से चर्चा

(सोनल सूर्यवंशी)

भोपाल (साई)। मुख्य सचिव अन्टोनी डिसा ने आज मंत्रालय सभाकक्ष में प्रदेश के कलेक्टरों से चर्चा की। कलेक्टरों आज चुनाव आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के लिए राजधानी आये हुए हैं।
मुख्य सचिव ने कलेक्टरों को निर्वाचन के आवश्यक कार्यों को सर्वाेच्च प्राथमिकता देने के साथ ही अतिवर्षा और ओला वृष्टि से प्रभावितों को पात्रतानुसार राहत और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के क्रियान्वयन के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने गेहूँ उपार्जन कार्य के सम्बन्ध में कलेक्टरों को मार्गदर्शी निर्देश दिए।
खरीदी केन्द्रों की व्यवस्थाओं ,किसानों को राशि के भुगतान और अन्य पहलुओं पर पूर्व में लागू सिद्धांतों के अनुसार क्रियान्वयन के निर्देश दिए गए। बैठक में प्रमुख सचिव राजस्व ने प्रावधानों और लोक सभा निर्वाचन के परिप्रेक्ष्य में चुनाव आयोग से प्राप्त अनापत्ति के बिंदुओं की जानकारी दी। प्रमुख सचिव खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण ने पूर्व में जारी विस्तृत निर्देशों के अनुरूप सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अमल के दायित्व सुनिश्चित करने को कहा।

निर्वाचन ड्यूटी से नहीं होगी पीडीएस के अमल में बाधा
बैठक में बताया गया कि मध्य प्रदेश में तीन चरण में चुनाव हैं। ऐसी व्यवस्था की गई है कि प्रथम चरण में 10 अप्रैल को जिन स्थानों पर निर्वाचन के कारण उचित मूल्य दुकान पर नियुक्त किए गए नोडल अधिकारी और संबंधित कर्मचारी चुनाव कार्य में ड्यूटी पर रहेंगे, वहाँ 7, 8 और 9 अप्रैल की जगह 3 से 5 अप्रैल के मध्य पात्र परिवारों को सामग्री का वितरण करवाया जाएगा।

कांग्रेस के संजय पाठक होंगे भाजपा में शामिल


कांग्रेस के संजय पाठक होंगे भाजपा में शामिल

(नन्द किशोर)

भोपाल (साई)। कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता और विधायक पद से त्यागपत्र देने वाले संजय पाठक ने आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने की घोषणा करते हुए कहा कि सोमवार को वह विधिवत इस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे.
पाठक ने दूरभाष पर बताया कि कांग्रेस अब वह पार्टी नहीं रही, जिसमें उन्होंने पहले काम किया है. अब यह चंद नेताओं की पार्टी रह गयी है. अब इस पार्टी के लिए गांधी-नेहरूके सिद्धांत कोई मायने नहीं रखते हैं. इसके पहले भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री अरविंद मेनन ने आज कटनी जिला मुख्यालय पहुंचकर पाठक से लगभग आधा घंटे तक मुलाकात की. इस मौके पर कटनी भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला भी मौजूद थे.
इस मुलाकात के बाद पाठक ने घोषणा की कि सोमवार को वह नवरात्रि की शुरूआत के मौके पर संभवतरू भोपाल में भाजपा की औपचारिक सदस्यता ग्रहण करेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने मूल सिद्धांतों से भटक गयी है. माना जा रहा है कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव के ऐन मौके पर मनौवैज्ञानिक बढ़त हासिल करने के उद्देश्य से भी पाठक को पार्टी में शामिल करने का निर्णय लिया है.
एक वर्ष के भीतर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी तत्कालीन कांग्रेस सांसद राव उदय प्रताप सिंह पूर्व वरिष्ठ नौकरशाह और भिंड से कांग्रेस प्रत्याशी घोषित किए गए भागीरथ प्रसाद ने भी भाजपा में शामिल होकर कांग्रेस को बड़े झटके दिए हैं. भागीरथ प्रसाद कांग्रेस प्रत्याशी घोषित होने के एक दिन बाद भाजपा में शामिल हुए और फिर भाजपा ने भी उन्हें भिंड से प्रत्याशी बना दिया.
पाठक खजुराहो संसदीय सीट से राजा पटेरिया को कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने के बाद से खासे नाराज चल रहे हैं. इस बीच उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के अलावा अन्य नेताओं से भी मुलाकात की, लेकिन बात नहीं बनी और उन्होंने कांग्रेस के सभी पदों से त्यागपत्र देने के साथ ही दो दिन पहले विधायक पद से भी त्यागपत्र दे दिया है. वह कटनी जिले के विजयराघवगढ क्षेत्र से पिछले वर्ष विधानसभा चुनाव जीते हैं.

रविवार, 30 मार्च 2014

सहूलियत के बजाए नासूर बन रही है मॉडल रोड

सहूलियत के बजाए नासूर बन रही है मॉडल रोड

लोगों का घरों से निकलना हुआ दुश्वार, जगह जगह बगरी है निर्माण सामग्री

(अखिलेश दुबे/अय्यूब कुरैशी)

सिवनी (साई)। जैसे ही जबलपुर नाके से नागपुर नाके तक मॉडल रोड के निर्माण की बात फिजां में तैरी वैसे ही सिवनी के निवासी खुशी से झूम उठे थे। युवा एवं ऊर्जावान अध्यक्ष राजेश त्रिवेदी के मार्गदर्शन और निर्देशन में नगर पालिका परिषद कहीं न कहीं अपने पथ से भटक रही है। सिवनी शहर की जीवनरेखा कही जाने वाली जीएन रोड पर जगह-जगह निर्माण सामग्री बगरे होने से राहगीरों और इसके आसपास निवास करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जबलपुर नाके के आगे से नागपुर नाके के आगे तक बनने वाली मॉडल रोड, अब लोगों की सुविधा के बजाए लोगों के लिए मुसीबत का कारण बनती जा रही है। इसकी वजह यह है कि इस सड़क का निर्माण अत्यंत ही कच्छप गति से होना है। आज भी जबलपुर नाके पर निर्माण कार्य के चलते लगभग एक पखवाड़े से ज्यादा समय से मार्ग बेहद सकरा हो चुका है। यहां आवागमन ज्यादा रहता है, जिससे दुर्घटना की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है।

यह है माप जोख
इस सड़क की अनुमानित लंबाई साढ़े चार किलोमीटर बताई जा रही है। पालिका के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि बीच का डिवाईडर दो मीटर (जहां बन चुका है वहां उतना ही रहेगा) के अलावा दोनों ओर की चौड़ाई सात मीटर होगी। इस सड़क की मोटाई में साढ़े सात एमएम का बीएम और 25 एमएम का एडीडीसी वर्क होना है। नियमानुसार इस सड़क के सिरों या मध्य में सूचना पटल पर इस सड़क के स्पेसीफिकेशन का उल्लेख किया जाना चाहिए, जो पालिका सीमा के अंदर कहीं भी देखने को नहीं मिल रहे हैं। इस सड़क के निर्माण का ठेका, गुना की राजलक्ष्मी कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया गया है। यह काम पिछले साल नवंबर से आरंभ हुआ है और इसे इस साल अक्टूबर तक (महज सात माह बाद) पूरा किया जाना प्रस्तावित है। इस सड़क की लागत 11 करोड़ 70 लाख रूपए है और इसमें सड़क निर्माण, डिवाईडर, नाली निर्माण, पोल को सरकाना, मार्ग में आने वाले वृक्षों की कटाई आदि का काम शामिल है।

नहीं मिली जरूरी अनुमतियां!
पालिका के सूत्रों ने आगे बताया कि इस मार्ग के निर्माण का कार्य नवंबर में आरंभ करवा दिया गया है किन्तु इस मार्ग में आने वाली बाधाओं जिसमें पोल शिफ्टिंग, वृक्षों को हटाना आदि शामिल है की अनुमतियां जारी ही नहीं की गई हैं। इससे कार्य की गति प्रभावित हो रही है। वैसे देखा जाए तो ये जरूरी अनुमतियां नगर पालिका प्रशासन को स्वयं ही देना है, पर पता नहीं नगर पालिका प्रशासन द्वारा इन अनुमतियों को जारी किए बिना ही कार्य को कैसे आरंभ करवा दिया गया है। सूत्रों ने आगे बताया कि मॉडल रोड के निर्माण हेतु खंबे हटाने और पेड़ कटाई का कार्य या तो विभागीय स्तर पर किया जाएगा या फिर ठेके पर। अगर इसका कार्य ठेके पर कराया जाना है तो इसके लिए अभी तक निविदा जारी कर उसका प्रकाशन भी नहीं करवाया गया है। मई के अंतिम सप्ताह में आचार संहिता की समाप्ति के उपरांत संभव है कि इसकी अनुमतियां और निविदा जारी कर दी जाएं। मई के बाद पांच माहों में इस कार्य को अंजाम दिए जाने की बात पर संशय ही प्रतीत हो रहा है।

निर्माण राशि का अभाव!
पालिका के सूत्रों ने आगे बताया कि इस सड़क के निर्माण के लिए पालिका को ऋण की राशि प्राप्त होना है। सूत्रों की मानें तो इसकी पहली किश्त अवश्य ही पालिका को प्राप्त हो चुकी है पर आगामी किश्तों के अभाव मेें इसका कार्य अभी भी मंथर गति से ही संपादित किया जा रहा है।

सुपरविजन के लिए उपयंत्रियों का अभाव
वहीं, पालिका के सूत्रों ने आगे बताया कि इस कार्य के लिए सबसे जरूरी काम निरीक्षण का है। इसके लिए पालिका में उपयंत्रियों का टोटा है। कुछ दिन पूर्व पालिका के दो उपयंत्रियों को निलंबित कर दिया गया था। प्रशासन की ओर से अब नई व्यवस्था की गई है। उपयंत्रियों के अभाव में इस सड़क के निर्माण में गुणवत्ता प्रभावित होने की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता है।

हादसों का है भय!
ज्यारत नाके से जिला चिकित्सालय तक इस सड़क में निर्माण हेतु इसे खोदा गया है। सड़क के दोनों सिरों पर हुई खुदाई के कारण वाहनों के आने जाने में जमकर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस कार्य के चलते सड़क पर अनेक छोटे-बड़े हादसे घट रहे हैं। इस सड़क के निर्माण में खुदे हिस्से पर अनेक वाहन दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं। सड़क निर्माण के कार्य में हो रहे हीला हवाला के चलते लोगों के मन में भय समा गया है।

कब तक होगा पूर्ण पता नहीं

इस सड़क के निर्माण का काम कब तक पूरा हो पाएगा इस बारे में कोई भी दावे के साथ कहने की स्थिति में नहीं है। पालिका के सूत्रों का कहना है कि इस साल के अंत में नगर पालिका चुनाव हैं और इसकी वर्तमान गति देखकर लग रहा है कि नई परिषद के आने पर ही इसको पूर्ण किया जा सकेगा, क्योंकि बीच में वर्षाकाल के चार माह काम शायद ही हो पाए। इसके साथ ही साथ वर्षाकाल के चार माह लोगों के लिए यह सड़क नासूर से कम साबित नहीं होने वाली है।

दिनेश ने भी माना भाजपा दे सकती है बेहतर विकास!

दिनेश ने भी माना भाजपा दे सकती है बेहतर विकास!

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री के दावेदार नरेंद्र मोदी के आगमन के दौरान सिवनी विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय विधायक दिनेश राय ने मंच से विकास के लिए भाजपा का साथ व्यक्तिगत रूप से देने की जो बात कही वह स्वागत योग्य है। दिनेश राय ने सार्वजनिक मंच से यह कहकर कि सिवनी के विकास के लिए वह भाजपा प्रत्याशी का सहयोग अवश्य करेंगे और वह व्यक्तिगत रूप से प्रचार-प्रसार करेंगे, यह घोषणा इसलिए भी स्वागत योग्य है क्योंकि दिनेश राय यह समझ चुके हैं कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो बेहतर विकास दे सकती है।
उक्ताशय की विज्ञप्ति जारी करते हुए युवा नेता बाबा पाण्डेय ने कहा कि दिनेश राय ने हजारों की भीड़ में जो घोषणा की है वह उसे अमलीजामा भी पहनाएं और बोधसिंह भगत के साथ मिलकर डोर-टू-डोर वोट मांगने जरूर जाएं ताकि भाजपा को जीत मिल सके और नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बन सकें, और इस तरह दिनेश राय की विकास की उम्मीद पूरी हो सके।

बाबा पाण्डेय ने उम्मीद जताई है कि दिनेश राय घोषणा करने के बाद घर में नहीं बैठेंगे बल्कि घर से बाहर निकलकर लोगों को यह बताने का प्रयास करेंगे कि वे स्थाई और बेहतर सरकार देने के लिए भाजपा को ही वोट दें। बाबा पाण्डेय ने विज्ञप्ति में यह भी कहा है कि कहीं ऐसा न हो कि दिनेश राय नेता और पब्लिक के बीच यह बात बोल दें और फिर वह भूल जाएं कि उन्हें भाजपा के लिए वोट मांगना है।

मनरेगा में मजदूरी नहीं मिलने की शिकायत

मनरेगा में मजदूरी नहीं मिलने की शिकायत

आवेदन के लिए भी दस रूपए पड़ रहे चुकाने

(पीयूष भार्गव)

सिवनी (साई)। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार योजना में सिवनी जिले के केवलारी विकास खण्ड के ग्राम सोनखार में मजदूरों को पूरी मजदूरी और काम न मिलने की शिकायत की गई है।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को लगभग तीन दर्जन हस्ताक्षरों और अंगूठों से युक्त पत्र में कहा गया है कि ग्राम पंचायत सोनखार में रोजगार सहायक सुनील कुमार गौतम द्वारा मजदूरों को मनरेगा के कार्य में न तो काम दिया जा रहा है और जिन्हें काम दिया भी जा रहा है उन्हें पूरी मजदूरी ही नहीं दी जा रही है।
अपनी शिकायत में ग्रामवासियों ने कहा है कि ग्राम पंचायत सोनखार के रोजगार सहायक सुनील गौतम द्वारा ग्रामीणों को जानबूझकर परेशान किया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि रोजगार सहायक द्वारा दस रूपए आवेदन के एवज में भी लिए जा रहे हैं। जो दस रूपए देने से मना करता है उसे कह दिया जाता है कि उसे काम पर नहीं लगाया जाएगा।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उन्हें काम के बदले अब तक कभी भी पूरी मजदूरी नहीं मिली है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि कोई मजदूरी के बाकी पैसों के बारे में दरयाफ्त करता है तो उसे रोजगार सहायक सुनील गौतम द्वारा यह कह दिया जाता है कि उनकी नेता, मंत्री और साहब से जान पहचान है। उनका कुछ नहीं बिगड़ेगा, पर अगर ज्यादा कोई हल्ला करेगा तो उस मजदूर को सरकारी कार्य में व्यवधान डालने के जुर्म में फंसा दिया जाएगा।

ग्रामीणों ने अपनी शिकायत में इस मामले की न्यायिक अथवा किसी स्वतंत्र एजेंसी से जांच करवाने की अपील की है।

सहाराश्री को छुड़ाने के लिए कर्मचारियों से मांगा उधार

सहाराश्री को छुड़ाने के लिए कर्मचारियों से मांगा उधार

(दीपांकर श्रीवास्तव)

लखनऊ (साई)। सहारा ने अपने प्रमुख सुब्रत रॉय को जेल से निकालने के लिए अपने कर्मचारियों और करीबियों से मदद मांगी है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा रखी गई शर्त के 10 हजार करोड़ जुटाने के लिए सहारा इंडिया परिवार के कर्मचारियों और अन्य शुभचिंतकों से अपनी इच्छा व क्षमता के अनुसार 1, 2, 3 लाख रुपये या उससे अधिक की राशि का योगदान करने का आग्रह किया गया है.
इस प्रस्ताव के तहत मनोरंजन से खुदरा कारोबार क्षेत्र में कार्यरत सहारा समूह के कर्मचारियों को उनके इस योगदान के लिए सहारायिन ए-मल्टीपरपज सोसायटी लि. के शेयर दिए जाने की बात है. सहारा समूह का दावा है कि उसके 11 लाख वेतनभोगी व फील्ड कर्मचारी है. इस योगदान की अपील इस सोसाइटी के निदेशकों और समूह के एसोसिएट्सके हस्ताक्षरों के साथ जारी एक पृष्ट के पत्र के जरिये की गई है.
इस बारे में संपर्क किए जाने पर सहारा के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह पत्र सुब्रत राय या प्रबंधन द्वारा जारी नहीं किया गया है. यह मौजूदा स्थिति के मद्देनजर लोगों की भावनात्मक पहल है. एक अधिकारी ने कहा कि यह नहीं समझा जाना चाहिए कि सहारा समूह या प्रबंधन अपने कर्मचारियों से योगदान के लिए कह रहा है. सुब्रत रॉय ने इस संगठन का निर्माण परिवार के रूप में किया है. ऐसे में देशभर में बड़ी संख्या में पत्र आ रहे हैं. उम्मीद है कि हमारे मुख्य अभिभावक के प्रति इस भावना को समझा जाएगा.

उच्चतम न्यायालय के आदेश पर सुब्रत रॉय को 4 मार्च से तिहाड़ जेल में बंद हैं. न्यायालय ने राय को अंतरिम जमानत देने के लिए समूह को पहले 10,000 करोड़ रुपये जमा कराने को कहा है. इसमें 5,000 करोड़ रुपये बैंक गारंटी के रूप में होंगे. हालांकि समूह के वकीलों ने अदालत को बताया कि सुब्रत रॉय और दो अन्य निदेशकों की रिहाई के लिए इतनी बड़ी राशि जुटाना समूह के लिए मुश्किल हो रहा है. इन वकीलों ने यह भी कहा कि शीर्ष अदालत का निवेशकों का 20,000 करोड़ रुपये सेबी के पास नहीं जमा कराने के लिए रॉय को जेल भेजने का आदेश गैरकानूनी व असंवैधानिक है.

एम्स में मनीष तिवारी की हृदय सर्जरी आज

एम्स में मनीष तिवारी की हृदय सर्जरी आज

(एडविन अमान)

नई दिल्ली (साई)। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी की आज हृदय की सर्जरी की जाएगी। तिवारी को शुक्रवार को एम्स में भर्ती कराया गया। जबकि भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर तिवारी के जल्द ठीक होने की शुभकामनाएं दी हैं। तिवारी पिछले कई दिन से बीमार हैं।

मनीष तिवारी को एम्स के एक निजी वार्ड में भर्ती कराया गया है। आज उनका ऑपरेशन किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक संस्थान के नेफ्रोलॉजी (गुर्दा रोग) विभाग के डॉक्टर मंत्री की जांच कर रहे हैं। 48 वर्षीय तिवारी पिछले कुछ समय से बीमार हैं और कुछ ही दिन पहले उन्हें दक्षिण दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

लोकसभा चुनाव के छठे चरण की अधिसूचना जारी

लोकसभा चुनाव के छठे चरण की अधिसूचना जारी
(मोदस्सिर कादरी)
नई दिल्ली (साई)। आगामी लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 12 राज्यों की 117 सीटों पर होने वाले मतदान की अधिसूचना आज जारी कर दी गयी।
इन सीटों पर 24 अप्रैल को मतदान होगा। छठे चरण में होने वाले मतदान में सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव और भाजपा नेता सुषमा स्वराज जैसे दिग्गजों के भाग्य का फैसला होगा। छठे चरण में जिन 117 सीटों पर मतदान होना है उनमें तमिलनाडु की 39 और पुदुचेरी की एकमात्र लोकसभा सीट भी शामिल है।
मुलायम जिस मैनपुरी सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं वह उत्तर प्रदेश की उन 12 सीटों में से एक है जहां 24 अप्रैल को मतदान होना है। मुलायम आजमगढ़ लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ेंगे। विदिशा सहित मध्य प्रदेश की 10 सीटों पर 24 अप्रैल को मतदान होगा। विदिशा सीट से भाजपा नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज किस्मत आजमा रही हैं। आगामी 24 अप्रैल को झारखंड की चारबिहार और छत्तीसगढ़ की सात-सातअसम और पश्चिम बंगाल की छह-छहजम्मू-कश्मीर की अनंतनाग सीटमहाराष्ट्र की 19 सीट और राजस्थान की 10 सीटों के लिए चुनाव होंगे।
झारखंड में मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक होगा जबकि अन्य राज्यों में लोग सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोट डाल सकेंगे। छठे चरण में जिन 117 सीटों पर चुनाव होने हैंउनके लिए नामांकन-पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख पांच अप्रैल तय की गयी है। नामांकन-पत्रों की जांच सात अप्रैल को होगी। उम्मीदवार अपना नामांकन-पत्र नौ अप्रैल तक वापस ले सकते हैं।

बीजेपी से बाहर हुए साबिर बोले- नकवी ने सबूत नहीं दिए तो करेंगे मानहानि का केस

बीजेपी से बाहर हुए साबिर बोले- नकवी ने सबूत नहीं दिए तो करेंगे मानहानि का केस

(सोनाली खरे)

नई दिल्ली (साई)। भाजपा अध्यवक्ष राजनाथ सिंह ने साबिर अली की सदस्यकता रद्द कर दी है। उन्हेंत शुक्रवार को ही भाजपा में लाया गया था, लेकिन इसके तुरंत बाद पार्टी के भीतर विरोध हो गया और आरएसएस ने भी इस विरोध का समर्थन कर दिया।
शनिवार दोपहर एक प्रेस कॉन्फ्रेंभस के बीच में भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने जानकारी दी कि अध्यरक्ष ने साबिर अली की सदस्यमता निरस्तव करने का फैसला किया है। बीजेपी से बाहर होकर साबिर अली ने कहा, ‘मुख्तार अब्बास नकवी ने अब यदि मेरे आतंकी भटकल से संबंध होने के सबूत नहीं दिए तो उनके खिलाफ मानहानि का केस करूंगा।
इससे पहले भाजपा में नए-नए शामिल हुए साबिर अली ने पार्टी के दिग्गहज नेता मुख्ताहर अब्बाएस नकवी को खुली चुनौती दी। शनिवार को मीडिया से बातचीत में साबिर अली ने बताया कि उन पर लगाए गए आरोप निराधार हैं और इससे वह आहत हैं। उन्हों ने कहा कि वह बिहार भाजपा प्रभारी से आरोपों की जांच करवाने और जांच पूरी होने तक उनकी सदस्यकता स्थागित रखने के लिए भी कह चुके हैं। अली ने आरोप साबित होने पर राजनीति से संन्यासस लेने की बात कही और यह भी कहा कि अगर साबित नहीं होने पर आरोप लगाने वाले को भी नैतिक जिम्मेहदारी लेनी चाहिए। इसके बाद उन्होंहने बिहार भाजपा के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और नकवी को इस बारे में चिट्ठी भी लिखी।

मोदी की तारीफ करने के चलते जदयू से निकाले जाने के बाद साबिर ने शुक्रवार को भाजपा की सदस्यकता ली। लेकिन कुछ ही घंटे बाद पार्टी नेता नकवी ने ट्वीट कर उन्हेंक आतंकी भटकल का दोस्तु बता दिया और यह तक कह दिया कि जल्द ही पार्टी में दाऊद भी शामिल हो जाएगा।