संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में सार्वजनिक अवकाश घोषित
(संतोष पारदसानी)
भोपाल (साई)। मध्यप्रदेश में तीन चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के
दौरान मतदान दिवस 10 अप्रैल, गुरूवार, 17 अप्रैल गुरूवार एवं 24 अप्रैल गुरूवार को सार्वजनिक अवकाश
की घोषणा सामान्य प्रशासन विभाग ने की है। इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई
है।
पहले चरण के मतदान के लिये 10 अप्रैल गुरूवार को जिन संसदीय क्षेत्रों में
सार्वजनिक अवकाश रहेगा, उनमें सतना, रीवा, सीधी, शहडोल, जबलपुर, मण्डला, बालाघाट, छिन्दवाड़ा और होशंगाबाद शामिल हैं। दूसरे चरण के मतदान के
लिये 17 अप्रैल को जिन संसदीय क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा, उनमें मुरैना, भिण्ड, ग्वालियर, गुना, सागर, टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, भोपाल और राजगढ़ शामिल हैं।
तीसरे चरण के मतदान के लिये 24 अप्रैल को जिन संसदीय क्षेत्रों में
सार्वजनिक अवकाश रहेगा, उनमें विदिशा, देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन, खण्डवा और बैतूल
शामिल हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें