खतरा! एक लाख एटीएम पर हो सकता है वायरस अटैक
(मोदस्सिर कादरी)
नई दिल्ली (साई)। अगले माह आपके एटीएम पर वायरस अटैक हो सकता है। इस बात
का संकेत खुद रिजर्व बैंक ने दिया है। 8 अप्रैल के बाद भारत के एक लाख एटीएम पर
वायरस अटैक का खतरा बढ़ सकता है।
माइक्रोसॉफ्ट 8 अप्रैल से विंडोज एक्सपी सॉफ्टवेयर के लिए सपोर्ट बंद कर
देगा। देश में अधिकतर एटीएम विडोंज एक्सपी पर ही चल रहे हैं। इसलिए रिजर्व बैंक ने
बैंकों को कहा है कि वो जल्द अपने सिस्टम्स अपडेट करें।
आरबीआई ने विडोंज एक्सपी पर बैंकों को एडवाइजरी जारी की है। माइक्रोसॉफ्ट
के विंडोज एक्स पी सॉफ्टवेयर के लिए सपोर्ट बंद करने पर वायरस अटैक का खतरा बढ़
जाएगा। इसलिए आरबीआई ने बैंकों से कहा है कि विडोंज एक्सपी को अपडेट करें।
देश में करीब 1.40 लाख एटीएम हैं और अप्रैल तक 40,000 एटीएम ही अपडेट
होंगे। इसके चलते एक लाख एटीएम पर वायरस अटैक का खतरा बन गया है। एटीएम पर वायरस
अटैक से एटीएम की सुरक्षा खत्म हो सकती है और ग्राहकों का डाटा चोरी हो सकता है।
अब इस खतरे से निपटने के लिए बैंकों को ब्रांच में भी सॉफ्टवेयर अपडेट करना होगा।
हालांकि इस वायरस अटैक के बाद भी एटीएम काम करते रहेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें