(ब्यूरो कार्यालय)
सिद्धार्थनगर (साई)। कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद जगदंपिका पाल ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र खत्म गया है।
पाल ने बताया कि राजनेता पहचान, सम्मान और संवाद के लिए कार्य करता है, जिसकी अब कांग्रेस पार्टी में कमी आ गई है। उन्होंने बताया कि उन्हें केंद्र सरकार में मंत्री न बनाए जाने का उतना मलाल नहीं है, लेकिन पार्टी के मीडिया कमेटी के पैनल से हटाए जाने से वो आहत हैं।
जगदंबिका पाल ने बताया कि पार्टी में चापलूसों और विरोधियों को बढ़ावा देने की उनकी शिकायत और पार्टी नेतृत्व द्वारा अनसुना किए जाने के बाद उन्हें पार्टी छोड़ने का फैसला लेने को मजबूर होना पड़ा। कांग्रेस और लोकसभा की सदस्यता से कल ही त्यागपत्र देकर आए पाल ने कहा कि नया राजनैतिक ठौर तलाशने के लिए वह आज से डुमरियागंज संसदीय सीट के मतदाताओं के बीच आकर रायशुमारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि रायशुमारी की शुरुआत बांसी विधानसभा सीट से करेंगे, जबकि इसके बाद अगले दो दिनों में वो कपिलवस्तु. शोहरतगढ, इटावा और डुमरियागंज विधानसभा इलाकों में मतदाताओं के बीच जाएंगे।

New Delhi Time









कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें